यह भी पढ़ें:
Bear Attack: भालू ने ली बेटे की जान, शव लेने गए पिता को भी मार डाला, घंटों पहाड़ी पर पड़े रहे शव रायगढ़ रेंज के वन परिसर कांटाझरिया अंतर्गत स्थित ग्राम देवगांव में एक
किसान के खेत में नर भालू की शव मिली। सूचना पर वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा। चूंकि मंगलवार को शाम होने के कारण पीएम नहीं हो पाया था। इसके कारण बुधवार को सुबह में वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में अतिरिक्त उप संचालक पशु चिकित्सक डॉ जेएस कुशवाहा और डॉ. अनिल सिंह मौके पर पहुंचे।
पीएम के बाद प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में डॉक्टरों ने बताया कि उक्त नर भालू की मौत हार्ड अटेक के कारण हुई है। वहीं बिसरा को जांच के लिए लैब भेजा गया है। पीएम के बाद भालू के शव को विधि विधान से दफन किया गया।