इस पर पुलिस टीम ने तीन स्थानों पर
छापामार कार्रवाई कर एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की। पहली कार्रवाई ग्राम कोडाभांठा गीधा में की गई। यहां संदेही आशीष जायसवाल पिता मयाराम जायसवाल के घर दबिश दी गई।
पूछताछ पर उसने अवैध शराब अपने आंगन में छिपाकर रखना स्वीकार किया। तलाशी में एक जरीकेन और छह बोतलों में कुल 17 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। वहीं उसी गांव में टीका राम डनसेना पिता दया राम डनसेना के घर बाड़ी में छापा मारकर पुलिस ने दो प्लास्टिक डिब्बा और चार बोतलों में भरी 33 लीटर महुआ शराब बरामद किया।
Illicit liquor: तीसरी कार्रवाई ग्राम सोनबरसा में की गई, जहां मुखबिर की सूचना पर भारती चौहान पति भरतलाल चौहान के घर के पीछे बाड़ी में अवैध
शराब भट्ठी पकड़ी गई। मौके पर महिला शराब बनाते पाई गई। वहां से 15 लीटर महुआ शराब, शराब बनाने में प्रयुक्त दो एल्युमिनियम बर्तन और पाइप युक्त स्टील ढक्कन जब्त किया गया। इन तीनों मामलों में अपराध दर्ज कर लिया गया है।