मोड़ पर कार चालक वाहन से नियंत्रण खो दिया। इससे कार पलट गई। घटना के बाद मार्ग से गुजरने वाले लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हालांकि यह बात सामने नहीं आई कि उक्त कार में कितने लोग सवार थे।
तेज रतार पिकअप की ठोकर से एक ग्रामीण की मौत
रायगढ़ में चुनाव प्रचार में लगे पिकअप ने एक ग्रामीण को ठोकर मार दिया। इससे वह घायल हो गया। इस मामले की रिपोर्ट पुलिस से की गई है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सराईपाली निवासी दिव्या राठिया ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस से की है। रिपोर्ट में दिव्या ने बताया कि बीते रविवार की रात करीब साढ़े बजे वह अपने घर के दरवाजे के पास बैठी थी और वहीं पर उसका मामा गंगा राम राठिया 36 साल घर के बाहर गली में सोया हुआ था।
इस बीच सुरेश पण्डा का पिकअप आया, जिसमें चुनाव प्रचार का डीजे बंधा हुआ था। उसे गांव का ही हीरालाल राठिया चला रहा था। पिकअप चालक बाजार की तरफ से वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसके मामा गंगाराम राठिया के उपर चढ़ा दिया। इस दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायल को घरघोड़ा
अस्पताल ले कर गए। जहां प्रारंभिक जांच में ही गंगाराम राठिया की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाकारी पिकअप गौरमुड़ी का है जिसे सराईपाली का रहने वाला हीरालाल राठिया चला रहा था और उक्त वाहन डीडीसी प्रत्याशी बंशीधर चैहान के 2 पत्ती छाप के चुनाव प्रचार प्रसार में लगा हुआ था। घटना के बाद से आरोपी चालक फरार हो गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मामले की शिकायत पर पुलिस ने
आरोपी पिकअप चालक के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं अब पुलिस फरार हुए आरोपी चालक की पतासाजी कर रही है।