scriptMIC: चायवाले मेयर ने किया MIC का गठन, 8 पार्षदों के नाम पर लगाई मुहर… देखें किसे मिला मौका? | MIC: MIC was formed in Raigarh Municipal Corporation | Patrika News
रायगढ़

MIC: चायवाले मेयर ने किया MIC का गठन, 8 पार्षदों के नाम पर लगाई मुहर… देखें किसे मिला मौका?

Raigarh MIC: महापौर जीवर्धन चौहान ने बताया कि एमआईसी में 10 सदस्य होंगे और 8 पार्षदों के नाम पर मुहर लगाई गई है। इसके अलावा 2 और नाम इसमें शामिल होंगे।

रायगढ़Mar 18, 2025 / 01:05 pm

Khyati Parihar

चायवाले मेयर ने किया MIC का गठन, 8 पार्षदों के नाम पर लगाई मुहर… देखें किसे मिला मौका?
Raigarh MIC: नवनिर्वाचित महापौर जीवर्धन चौहान ने एमआईसी का गठन कर लिया है। प्रारंभिक रूप से इसमें 8 सदस्य शामिल किए गए हैं। दो सदस्यों का चयन शेष है। उनका भी चयन जल्द किए जाने की बात कही जा रही है। एमआईसी में पुराने पार्षदों के साथ नए पार्षदों को भी मेयर इन कौंसिल में स्थान दिया गया है।
रायगढ़ नगर निगम के मेयर इन कौंसिल में 10 सदस्यों को शामिल करना है। महापौर जीवर्धन चौहान ने 8 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया है। एमआईसी दो महिला पार्षदों को भी स्थान दिया गया है। इसमें नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष रही पुनम सोलंकी और त्रिवेणी डहरे एमआईसी सदस्य बनाए गए हैं। वहीं एमआईसी में वार्ड क्रमांक 19 से जीत दर्ज करने वाले सुरेश गोयल भी शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा इस बार सबसे अधिक मतों से जीत दर्ज करने वाले पंकज कंकरवाल भी एमआईसी सदस्य बनाए गए हैं। साथ ही वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद अशोक यादव, मुक्ति नाथ प्रसाद शामिल है। इसके अलावा पहली बार नगर निगम में पार्षद निर्वाचित होने वाले आनंद भगत और अमित शर्मा को भी एमआईसी में जगह मिली है। महापौर जीवर्धन चौहान ने मौजूदा समय में 8 पार्षदों को मेयर इन कौंसिल में शामिल किया है। शेष दो सदस्यों का और चयन किया जाना है। इसके जल्द चयन करने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें

Durg MIC: महापौर ने किया मेयर इन काउंसिल का गठन, 12 पार्षदों को मिली जगह, देखें नाम

तेज होंगे रुके हुए विकास कार्य

नगरीय निकाय चुनाव की वजह से विकास कार्यों की गति धीमी हो गई थी। अब जब नगर निगम ने एमआईसी का भी गठन कर लिया है तो अब फिर से शहरी क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही अब एक एमआईसी की बैठक होगी। इसमें गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था पर चर्चा होगी। इसके अलावा अन्य कार्यों पर भी एमआईसी में चर्चा होने की बात कही जा रही है।

एमआईसी में विजय खेमे का रहा दबदबा

एमआईसी में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल का दबदबा रहा। महापौर जीवर्धन चौहान प्रारंभिक रूप से 8 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया है। इसमें चार ऐसे पार्षद हैं, जो पूर्व विधायक के खेमे के माने जाते हैं। इसमें पूर्व नेता प्रतिपक्ष पुनम सोलंकी, अशोक यादव, मुक्ति नाथ प्रसाद व अमित शर्मा शामिल है।

Hindi News / Raigarh / MIC: चायवाले मेयर ने किया MIC का गठन, 8 पार्षदों के नाम पर लगाई मुहर… देखें किसे मिला मौका?

ट्रेंडिंग वीडियो