Raigarh News: आग पर पाया गया काबू
सुबह तक नवापाली के
जंगल में भी आग की लपटें देखी गईं, जिसे शाम को आग लगने के बाद धुआं उठता देखा गया, लेकिन जैसे-जैसे रात होने लगी तो आग की लपटें दूर से स्पष्ट नजर आने लगी। जानकारी के मुताबिक धनुहारडेरा के पहाड़ में दोनों तरफ आग फैल गई। वनकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात तक आग को बुझाने के प्रयास करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
Raigarh News: बताया जा रहा है कि धनुहारडेरा के जंगल में आग काफी फैल चुकी थी, जिसे बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका। इसके चलते आग सुबह तक नवापाली बीट तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पहाड़ के निचले हिस्से में भी आग तेजी से फैल रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी ब्लोवर मशीन की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।