scriptRaigarh News: रायगढ़ के पहाड़ पर आग का तांडव! दूर-दूर तक नजर आई लपटें, वन विभाग में मचा हड़कंप | Raigarh News: Fire broke out on the mountain of Raigad | Patrika News
रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ के पहाड़ पर आग का तांडव! दूर-दूर तक नजर आई लपटें, वन विभाग में मचा हड़कंप

Raigarh News: गर्मी के दिनों में लगातार आग लगने की खबर सामने आ रही है। रायगढ़ के पहाड़ में फिर से आग की खबर से ​वन विभाग में हड़कंप मच गया है।

रायगढ़Mar 16, 2025 / 04:42 pm

Laxmi Vishwakarma

Raigarh News: रायगढ़ के पहाड़ पर आग का तांडव! दूर-दूर तक नजर आई लपटें, वन विभाग में मचा हड़कंप
Raigarh News: इन दिनों भारी गर्मी के चलते लगातार रायगढ़ जिले के पहाड़ जंगलों में आग लगने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धनुहारडेरा के पहाड़ों में अचानक आग लग गई, जो धीरे-धीरे फैलते हुए एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ तक पहुंच गई।

Raigarh News: आग पर पाया गया काबू

सुबह तक नवापाली के जंगल में भी आग की लपटें देखी गईं, जिसे शाम को आग लगने के बाद धुआं उठता देखा गया, लेकिन जैसे-जैसे रात होने लगी तो आग की लपटें दूर से स्पष्ट नजर आने लगी। जानकारी के मुताबिक धनुहारडेरा के पहाड़ में दोनों तरफ आग फैल गई। वनकर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम ने देर रात तक आग को बुझाने के प्रयास करते रहे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें

शादी के कुछ दिनों बाद ही नवविवाहिता ने कर ली खुदखुशी, कमरे के फंखे में लटका मिला शव, पुलिस कर रही जांच

Raigarh News: बताया जा रहा है कि धनुहारडेरा के जंगल में आग काफी फैल चुकी थी, जिसे बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से नियंत्रण नहीं पाया जा सका। इसके चलते आग सुबह तक नवापाली बीट तक पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पहाड़ के निचले हिस्से में भी आग तेजी से फैल रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी ब्लोवर मशीन की मदद से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

Hindi News / Raigarh / Raigarh News: रायगढ़ के पहाड़ पर आग का तांडव! दूर-दूर तक नजर आई लपटें, वन विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो