scriptखाए थे साथ जीने-मरने की कसम, हुआ कुछ ऐसा कि गर्लफ्रेंड झूल गई फांसी पर, बायॅफ्रेंड गिरफ्तार | Suicide case: Tired of harassment, the girl committed suicide | Patrika News
रायगढ़

खाए थे साथ जीने-मरने की कसम, हुआ कुछ ऐसा कि गर्लफ्रेंड झूल गई फांसी पर, बायॅफ्रेंड गिरफ्तार

Suicide case: कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। रायगढ़ में सामने आए एक मामले में प्रेमिका ने प्रेमी से प्रताड़ित होकर मौत को गले लगा लिया। करीब 4 साल तक दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन..

रायगढ़Feb 23, 2025 / 01:18 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, CG Crime news, Suicide news, Suicide case,
Suicide case: रायगढ़ के जूटमिल थाना क्षेत्र में युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी युवक प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी अपने गृह ग्राम बिहार प्रांत फरार होने की फिराक में था, लेकिन उसका मंसूबा सफल नहीं हो सका।

संबंधित खबरें

Suicide case: चार साल से चल रहा था प्रेम संबंध

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते 21 फरवरी की सुबह जूटमिल थाना क्षेत्र के कहरापारा एक युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली। मामले की जांच के लिए उपनिरीक्षक गिरधारी साव घटना स्थल पर पहुंचे। जहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका (19 वषीय युवती) के परिजनों और सहेलियों से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि वह एक ब्यूटी पार्लर में कार्यरत थी और पिछले चार वर्षों से प्रदीप नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी।
यह भी पढ़ें

Suicide Case: शादी के 2 महीने बाद नवविवाहिता ने की खुदकुशी, फांसी पर लटकी मिली लाश

परिजनों के अनुसार 20 फरवरी को युवती अपने कार्यस्थल से लौटने के बाद रात में खाना खाकर सो गई थी, लेकिन सुबह 4 बजे देखा गया कि उसने निमार्णाधीन मकान की गैलरी में साड़ी के सहारे फांसी लगा ली थी। मर्ग जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुछ दिनों पूर्व युवती और प्रदीप के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी ने युवती की स्कूटी अपने पास रख ली थी। घटना के दिन गांधी गंज में आरोपी ने युवती की मां और बहन के सामने उसे अपमानित किया।

प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

इसके बाद से ही युवती मानसिक रूप से परेशान थी और प्रदीप की प्रताड़ना से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले को लेकर जूटमिल पुलिस ने आरोपी प्रदीप कुमार पिता मोतीलाल राम (उम्र 25 वर्ष) निवासी दरौंदा, जिला सिवान (बिहार) वर्तमान में फटहामुड़ा, प्रियदर्शी नगर, थाना जूटमिल को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 108 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Raigarh / खाए थे साथ जीने-मरने की कसम, हुआ कुछ ऐसा कि गर्लफ्रेंड झूल गई फांसी पर, बायॅफ्रेंड गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो