38th National Games: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले पहले तैराकी उपलब्धि भी भूमि ने अपने नाम कर लिया। भूमि गुप्ता को पदक जीतने पर छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विष्णु देव साय, महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया समेत समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है। कुल 12 पदक मिल चुके
छत्तीसगढ़ को 38वें राष्ट्रीय खेल में अब तक 12 पदक मिल चुके हैं, जिसमें 5 स्वर्ण और 7 कांस्य पदक शामिल हैं।
तीरंदाजी टीम सेमीफाइनल में हारी
तीरंदाजी की इंडियन राउंड महिला टीम इवेंट में छत्तीसगढ़ ने असम को 6-4 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि, सेमीफाइनल में छत्तीसगढ़ को मणिपुर के हाथों 1-5 से हार का सामना करना पड़ा। अब छत्तीसगढ़ कांस्य पदक के लिए 7 फरवरी कसे उत्तराखंड की चुनौती को पार करना पड़ेगा। टीम में सुलोचना, चांदनी साहू, सुशीला नेताम और हर्षिता साहू शामिल है।