यह भी पढ़ें:
गांजा तस्करी की अब खैर नहीं! अगर हाथ लगें तो होगी 15 साल की कैद, एक लाख रुपए जुर्माना.. CG Ganja Smugglers: 20-20 साल की कैद, 10 लाख जुर्माना
विशेष लोक अभियोजक विनोद भारत ने बताया कि डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक यूपी 77 एएन- 5484 में गांजा का परिवहन किया जा रहा है।
डीआरआई की टीम ने 28 अप्रैल 2023 की शाम 5.30 बजे मंदिर हसौद स्थित रिंग रोड के पास नाकेबंदी कर ट्रक को रोका। तलाशी में 525.329 किलो गांजा बरामद किया गया।
इसे यूपी के फतेहपुर निवासी जयप्रकाश सिंह (33) रवि यादव (25) व केशव कुमार (33) ओडिशा से लेकर रायपुर होते हुए यूपी जा रहे थे। तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। प्रकरण की जांच करने के बाद 25 अक्टूबर 2023 को कोर्ट में चालान पेश किया। जहां विशेष न्यायाधीश किरण थवाईत ने प्रकरण की गंभीरता और पेश किए गए साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर फैसला सुनाया।
10 किलो गांजा के साथ दो आरोपी पकड़ाए
रायपुर राजधानी के टिकरापारा क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को 10 किलो गांजा के साथ दो
आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नया बस स्टैंड भाठागांव के पीछे सार्वजनिक शौचालय के पास दो अनजान व्यक्ति बैग के साथ मिले। पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों से शक के आधार पर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जैद कुरैशी (27) और शेख रिजवान (21) बताया।
पूछताछ के दौरान सही जवाब नहीं दे पाने पर दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी में बैग में मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों के कब्जे से करीब 10 किलो गांजा
पुलिस ने बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 10 हजार बताई गई है। टिकरापारा थाना ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स के तहत अपराध दर्ज किया है।