scriptCG News: रायपुर में 796 पद रिक्त, सांसद ने पुलिस बल बढ़ाने सीएम को लिखा पत्र | 796 posts are vacant in Raipur, MP wrote a letter | Patrika News
रायपुर

CG News: रायपुर में 796 पद रिक्त, सांसद ने पुलिस बल बढ़ाने सीएम को लिखा पत्र

CG News: सांसद अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि राजधानी रायपुर की जनसँख्या आज 16 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं रायपुर, बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे नगरीय क्षेत्रों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 30 लाख से ऊपर पहुंचता है।

रायपुरApr 14, 2025 / 09:22 am

Love Sonkar

CG News: रायपुर में 796 पद रिक्त, सांसद ने पुलिस बल बढ़ाने सीएम को लिखा पत्र
CG News: राजधानी में लगातार बढ़ते अपराध, यातायात की गंभीर समस्याओं और पुलिस बल की भारी कमी को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुयमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राजधानी और जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए तत्काल रिक्त पदों की भर्ती एवं अतिरिक्त पुलिस बल स्वीकृत करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: पुलिस को लग गई तस्करों की खबर, आधी रात पकड़ाया 4.20 लाख का गांजा

सांसद अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया है कि राजधानी रायपुर की जनसंया आज 16 लाख से अधिक हो चुकी है। वहीं रायपुर, बिरगांव, माना, मंदिरहसौद जैसे नगरीय क्षेत्रों को जोड़ दें तो यह आंकड़ा 30 लाख से ऊपर पहुंचता है। साथ ही लगातार हो रहे वीवीआईपी मूवमेंट, साइबर अपराधों में वृद्धि और बढ़ते ट्रैफिक दबाव के कारण पुलिस बल पर अत्यधिक भार पड़ा है। वर्तमान में रायपुर जिले में 3805 पुलिस पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 796 पद रिक्त हैं।
आरक्षकों के 2738 स्वीकृत पदों के विरुद्ध केवल 2007 पद ही भरे हुए हैं। जिससे आमजन को असुविधा और पुलिस बल को कार्य संचालन में कठिनाई हो रही है। यातायात व्यवस्था को लेकर अग्रवाल ने पत्र में उल्लेख किया कि रायपुर में पंजीकृत वाहनों की संया 17 लाख से अधिक हो चुकी है। जबकि बीपीआर एंड डी के मानकों के अनुसार 2388 बल की आवश्यकता है, लेकिन वर्तमान में मात्र 416 यातायात कर्मी उपलब्ध हैं।
सांसद ने मुयमंत्री से आग्रह किया है कि रायपुर जिले में रिक्त पुलिस पदों की शीघ्र भर्ती कराई जाए तथा राजधानी के बढ़ते स्वरूप के अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की स्वीकृति दी जाए, ताकि अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और आम नागरिकों की सुरक्षा को प्रभावी बनाया जा सके।

Hindi News / Raipur / CG News: रायपुर में 796 पद रिक्त, सांसद ने पुलिस बल बढ़ाने सीएम को लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो