script90.5 करोड़ का डीएमएफ घोटाला! EOW आज रानू और सूर्यकांत को कर सकती है गिरफ्तार | 90.5 crore DMF scam! EOW Ranu Suryakant | Patrika News
रायपुर

90.5 करोड़ का डीएमएफ घोटाला! EOW आज रानू और सूर्यकांत को कर सकती है गिरफ्तार

CG News: रायपुर में डीएमएफ घोटाले में जेल भेजे गई निलंबित आईएएस रानू साहू राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौया चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को ईओडब्ल्यू आज गिरफ्तार करेगी।

रायपुरMar 03, 2025 / 09:39 am

Shradha Jaiswal

90.5 करोड़ का डीएमएफ घोटाला! EOW आज रानू और सूर्यकांत को कर सकती है गिरफ्तार
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में डीएमएफ घोटाले में जेल भेजे गई निलंबित आईएएस रानू साहू राज्य सेवा की निलंबित अधिकारी सौया चौरसिया और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को ईओडब्ल्यू आज गिरफ्तार करेगी। इसके लिए स्पेशल कोर्ट में ईओडब्ल्यू की ओर से प्रोडक्शन वारंट का आवेदन लगाया गया है।
इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। उपस्थिति दर्ज कराने पर उक्त तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए रिमांड का आवेदन पेश किया जाएगा। ईओडब्ल्यू के अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हुए है। बता दें कि 90 करोड़ 48 लाख 22,255 रुपए के डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस रानू साहू, माया वारियर और मनोज कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर ईडी द्वारा जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें
 

CG Culture: छत्तीसगढ़ की प्राचीन और अद्भुत कलाकृतियां, देखकर आप भी कहेंगे Wow!

CG News: इन डिस्टलरों के नाम

वहीं, 8 हजार 21 पन्नों का चालान पेश किया है। जिसमें 169 पन्नों में समरी शामिल हैं। साथ ही 21.47 करोड़ की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया गया है। इस प्रकरण में ईडी के बाद ईओडब्ल्यू की ओर से प्राथमिक की दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया गया है। इस संबंध में पूछताछ के लिए रानू सौया और सूर्यकांत और रिमांड पर लिए जाने की तैयारी चल रही है।
शराब घोटाले में जेल भेजे गए अनवर ढेबर के आवेदन पर छत्तीसगढ़ डिस्टलर, वेलकम डिस्टलर, टॉप सिक्यूरिटी, ओम सांई ब्रेवरेज, दिशिता वेंचर, नेस्ट जेन पॉवर, भाटिया वाईन मर्चेंट और सिध्दार्थ सिंघानिया को आरोपी बनाया गया है। उक्त सभी को आरोपी बनाए जाने का दस्तावेज अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट में पेश किया गया।

महादेव सट्टा में संदीप ने मांगी जमानत

महादेव सट्टा प्रकरण में जेल भेजे गए संदीप फोगला ने जमानत के लिए ईडी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया है। इसमें स्वयं को निर्दोष बताते हुए ईडी द्वारा झूठे प्रकरण में फंसाए जाने क आरोप लगाया है। साथ ही जमानत दिए जाने पर जांच में सहयोग करने और सुनवाई के दौरान उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है। इस आवेदन पर 5 मार्च को ईडी के विशेष न्यायालय में सुनवाई होगी।
वहीं, आबकारी घोटाले में जेल भेजे गए अनवर ढ़ेबर की ओर से दिए गए आवेदन पर विशेष न्यायाधीश द्वारा डिस्टलरी संचालकों को आरोपी की अनुमति दिए जाने के बाद सभी 8 डिस्टलर और कंपनियों को आरोपी बनाए गए ईडी की ओर से आवेदन पेश किया गया। वहीं, महादेव सट्टा प्रकरण की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। ईडी के विशेष न्यायाधीश ने प्रकरण को 29 मार्च तक के लिए आगे बढ़ा दिया है।

Hindi News / Raipur / 90.5 करोड़ का डीएमएफ घोटाला! EOW आज रानू और सूर्यकांत को कर सकती है गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो