scriptCG Transfer: प्रशासनिक अफसरों के तबादले, स्कूल शिक्षा विभाग के 3 अधिकारी हुए इधर से उधर, आदेश जारी | Administrative officers transferred, 3 officers of School Education Department transferred | Patrika News
रायपुर

CG Transfer: प्रशासनिक अफसरों के तबादले, स्कूल शिक्षा विभाग के 3 अधिकारी हुए इधर से उधर, आदेश जारी

CG Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग ने आज महासमुंद जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही, निष्क्रियता और खराब प्रदर्शन अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है

रायपुरMay 10, 2025 / 07:19 pm

Love Sonkar

CG Transfer: प्रशासनिक अफसरों के तबादले, स्कूल शिक्षा विभाग के 3 अधिकारी हुए इधर से उधर, आदेश जारी
CG Transfer: प्रशासनिक अफसरों के तबादले हुए है स्कूल शिक्षा विभाग से आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश में एम् आर सांवत, विजय कुमार लहरे और भूपेंद्र कुमार कौशिक के नाम शामिल है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है।
यह भी पढ़ें: CG Transfer: 9 टीआई का हुआ का तबादला, आदेश जारी

राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने आज महासमुंद जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा व्यवस्था में लापरवाही, निष्क्रियता और खराब प्रदर्शन अब किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार महासमुंद जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी प्राचार्य श्री एम.आर. सावंत को उनके पद से हटाकर कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा विभाग, जगदलपुर में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ (जांजगीर-चांपा) के पद पर कार्यरत प्राचार्य विजय कुमार लहरे को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद नियुक्त किया गया है। वहीं भूपेंद्र कुमार कौशिक को जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड का विकासखंड शिक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है।
यह निर्णय उस समीक्षा बैठक के बाद सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री साय ने महासमुंद जिले की बोर्ड परीक्षा में खराब परिणामों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में महासमुंद में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री साय ने स्पष्ट कहा था कि शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया था। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई दर्शाती है कि मुख्यमंत्री साय की सरकार परिणाम आधारित कार्यशैली में विश्वास रखती है और प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हर आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।
CG Transfer: प्रशासनिक अफसरों के तबादले, स्कूल शिक्षा विभाग के 3 अधिकारी हुए इधर से उधर, आदेश जारी

Hindi News / Raipur / CG Transfer: प्रशासनिक अफसरों के तबादले, स्कूल शिक्षा विभाग के 3 अधिकारी हुए इधर से उधर, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो