scriptRaipur News: एयरपोर्ट जाने वाले अलर्ट, दो घंटे तक प्रभावित रहेगा यह रास्ता | Alert for those going to the airport | Patrika News
रायपुर

Raipur News: एयरपोर्ट जाने वाले अलर्ट, दो घंटे तक प्रभावित रहेगा यह रास्ता

Raipur News: रायपुर एयरपोर्ट जाने वालों को आज परेशानी हो सकती है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रायपुर के चलते करीब दो घंटे तक इस मार्ग में सुरक्षा के लिहाज भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

रायपुरMar 24, 2025 / 10:04 am

Love Sonkar

Raipur News: एयरपोर्ट जाने वाले अलर्ट, दो घंटे तक प्रभावित रहेगा यह रास्ता
Raipur News: एयरपोर्ट जाने वालों को सोमवार को अपने फ्लाइट के टाइम से पहले घर से निकलना पड़ेगा। सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु रायपुर प्रवास पर रहेंगी। वे सुबह 10.30 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगीं। इसके बाद वहां से नवा रायपुर-छेरीखेड़ी होते हुए विधानसभा जाएंगीं। विधानसभा में कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे एयरपोर्ट वापस लौटेंगी।
यह भी पढ़ें: Draupadi Murmu Visit Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ आ सकती है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, विधानसभा का करेगी दौरा

इस दौरान करीब दो घंटे तक इस मार्ग में सुरक्षा के लिहाज भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही आम वाहनों को भी रोका जाएगा। इस कारण सुबह 10.30 बजे से 1 बजे के बीच जिन लोगों की लाइट है, उन्हें समय से और भी पहले एयरपोर्ट के लिए निकलना होगा।
साथ ही उन्हें एयरपोर्ट टर्निंग से बटालियन होते हुए ओल्ड टर्मिनल का उपयोग करना होगा। इसी तरह एयरपोर्ट और विधानसभा से मंदिरहसौद या नवा रायपुर की ओर अवश्य कार्य से जाने वालों को समय से पहले निकलना होगा।

Hindi News / Raipur / Raipur News: एयरपोर्ट जाने वाले अलर्ट, दो घंटे तक प्रभावित रहेगा यह रास्ता

ट्रेंडिंग वीडियो