scriptChhattisgarh Breaking News : निगम, मंडल, आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां, लिस्ट में 36 नेताओं के नाम | Appointments of chairmen and vice chairmen in corporations, boards and commissions in Chhattisgarh, names of 36 leaders in the list | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh Breaking News : निगम, मंडल, आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां, लिस्ट में 36 नेताओं के नाम

Chhattisgarh Breaking news: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले भाजपा सरकार (BJP Government) ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न निगम-मंडलों और आयोगों में दिया पद, सीएम विष्णुदेव साय ने दीं शुभकामनाएं

रायपुरApr 03, 2025 / 11:57 am

Anupam Rajvaidya

Chhattisgarh Breaking News
Chhattisgarh Breaking News : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विष्णु देव साय सरकार ने विभिन्न निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड, अभिकरण एवं प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है। पहली सूची में 36 नेताओं के नाम हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर CM विष्णु देव साय ने दिए संकेत

Chhattisgarh Nigam
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के 4 अप्रैल को होने वाले छत्तीसगढ़ दौरे से पहले ये नियुक्तियां की गई हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में दिल्ली का दौरा किया था और वहां बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात की थी। वहां से रायपुर लौटकर सीएम साय ने संकेत दिए थे कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है और निगम-मंडलों में नियुक्तियां की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में निर्माण कार्यों के लिए जिला निर्माण समिति का होगा गठन

भाजपा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सवन्नी को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसी तरह अमरजीत सिंह छाबड़ा को छ.ग. राज्य अल्पसंख्यक ​आयोग (State Minority Commission) का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पूर्व विधायक सौरभ सिंह को खनिज विकास निगम, अनुराग सिंह देव को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव नागरिक आपूर्ति निगम और रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू को आरडीए (रायपुर विकास प्राधिकरण) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : महादेव बेटिंग ऐप केस में सीएम साय बोले- युवाओं को सट्टे की लत लगा दी गई

Chhattisgarh Board Ayog
छत्तीसगढ़ के सीएम साय (CM Vishnu Deo Sai) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न निगम, मंडल, आयोग, बोर्ड, अभिकरण एवं प्राधिकरण में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। सभी को बधाई एवं सफल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। वहीं, डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ निगम, मंडल और आयोग के नवनियुक्त अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल मार्गदर्शन एवं आप सभी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छुए, यही कामना है!

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh Breaking News : निगम, मंडल, आयोग में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की नियुक्तियां, लिस्ट में 36 नेताओं के नाम

ट्रेंडिंग वीडियो