सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने आरोप लगाया कि अरविंद सिंह ने विकास अग्रवाल के साथ मिलकर 40 करोड़ रुपए की अवैध कमाई की। सुप्रीम के न्यायमूर्ति द्वारा विकास अग्रवाल को आरोपी बनाए जाने के संबंध में पूछने पर फरार बताया। इस पर न्यायामूर्ति ने कहा कि ईडी के पास अरविंद सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं है। इस तरह के आरोप टिकाऊ नहीं है। बता दें कि शराब घोटाला में शराब कारोबारी अरविंद सिंह को ईडी ने 12 जून 2023 को दुर्ग के रामनगर स्थित मुक्तिधाम से गिरतार किया था।
CG Sharab Ghotala: जेल में 10 माह से बंद
ईडी के अनुसार, 2019 से 2022 के बीच
शराब घोटाला हुआ था। इस दौरान सरकारी शराब दुकानों से नकली होलोग्राम लगाकर अवैध शराब बेची गई थी। इसके चलते सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था। इस घोटाले में कई शासकीय अधिकारी, कारोबारी सहित अन्य ने सिंडीकेट बनाकर घोटाला किया था। इस प्रकरण में अरविंद सिंह को पिछले 10 महीने से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है।