scriptभारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई, 7 शहरों के 20 ठिकानों पर छापे, SDM-तहसीलदार भी जद में | Bharatmala Project: Raids on 20 locations in 7 cities in Bharatmala Project scam | Patrika News
रायपुर

भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई, 7 शहरों के 20 ठिकानों पर छापे, SDM-तहसीलदार भी जद में

Bharatmala Project: बताया जाता है कि भारतमाला सड़क परियोजना के लिए अभनपुर तारखेल क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा घोटाले को लेकर की गई है। 1 जमीन को फर्जी तरीके से 6-6 लोगों के नाम दर्ज कर शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया।

रायपुरApr 26, 2025 / 09:53 am

Laxmi Vishwakarma

भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई, 7 शहरों के 20 ठिकानों पर छापे, SDM-तहसीलदार भी जद में
Bharatmala Project: ईओडब्ल्यू ने भारतमाला प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपए के घोटाले में एसडीएम, तहसीलदार, आरआई और पटवारी सहित जमीन दलालों के 20 ठिकानों में छापेमारी की है। यह कार्रवाई रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, कटघोरा, कांकेर, अभनपुर और माना स्थित ठिकाने शामिल हैं।

संबंधित खबरें

Bharatmala Project: 6-6 लोगों के नाम दर्ज कर शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान

छापेमारी की जद में आने वाले उक्त सभी लोगों के घर, दफ्तर और फर्म में दबिश दी गई है। करीब 80 सदस्यीय ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लेनदेन और प्रॉपर्टी और जमीन अधिग्रहण के एवज में किए गए भुगतान, मोबाइल, दर्जनों बैंक एकाउंट एवं निवेश से संबंधित दस्तावेज मिले है। उक्त सभी के संबंध में पूछताछ कर जांच के लिए जब्त किया जा रहा है।
बताया जाता है कि भारतमाला सड़क परियोजना के लिए अभनपुर तारखेल क्षेत्र में भूमि अधिग्रहण और मुआवजा घोटाले को लेकर की गई है। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करने वाले और अन्य लोगों के साथ मिलकर 1 जमीन के फर्जी तरीके से 6-6 लोगों के नाम दर्ज कर शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचाया।
जिन लोगों की जमीनें नहीं थी उन्हें भी कागजों में भूस्वामी बताकर करोड़ों रुपए का बंदरबाट किया गया। बता दें कि इस घोटाले को लेकर विधानसभा में हुए हंगामे के बाद राज्य सरकार ने कैबिनेट की बैठक में इस घोटाले की जांच कराने का फैसला लिया था। इसके बाद ईओडल्यू ने एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की।

5 गांवों में घोटाले के मिले इनपुट

राज्य शासन द्वारा 5 गांवों के जमीन के संबंध में दिये गये रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि गलत तरीके से अधिक मुआवजा वितरीत की गई। भूस्वामी को किए गए भुगतान राशि में जमकर कमीशनखोरी की गई। बताया जाता है कि बहुत से अधिग्रहित गांवों के जमीनों और खसरों के संबंध में शासन को रिपोर्ट नहीं मिली है।
इसका ब्यौरा मिलने पर घोटाले की रकम इससे कई गुना ज्यादा होने की संभावना विभागीय अधिकारियों ने जताई है। बता दें कि भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापट्टनम प्रस्तावित इकॉनोमिक कॉरीडोर के भू-अर्जन किया गया है। इसके एवज में मुआवजा राशि वितरित की गई है।
यह भी पढ़ें

CG ACB-EOW Raid: भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर इन 20 ठिकानों पर छापेमारी, टीम कर रही जांच, मची खलबली

ऐसे किया घोटाला

Bharatmala Project: तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अभनपुर एवं राजस्व विभाग के निर्भय साहू अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर सिंडिकेट बनाकर घोटाला किया। इसके लिए जमीन का मुआवजा लेने वालों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचते हुए दस्तावेजों में हेराफेरी की।
रायपुर से विशाखापट्टनम के लिए प्रस्तावित इकोनॉमिक कॉरिडोर के भू-अर्जन के संबंध में शासन की अर्जित भूमि को पुन: शासन को विक्रय कर मुआवजा देने, भूमि स्वामी के बदले किसी अन्य व्यक्ति को मुआवजा दिया गया। इसके साथ ही निजी भूमि के गलत मुआवजा एवं निजी भूमि के मूल खसरा एवं रकबा से भी छेड़छाड़ की गई।
एसडीएम, अटलनगर, नवा रायपुर व कांकेर

तहसीलदार, कटघोरा और बिलासपुर के घर पर

तहसीलदार, माना बस्ती और अभनपुर

पटवारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार रायपुर

पटवारी, अभनपुर

पटवारी, माना बस्ती रायपुर
आरआई, कचना रायपुर

आईसीआईसी बैंक कर्मी, दुर्ग

गोलबाजार दुकान और टैगोर नगर के घर

ठेकेदार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी दुर्ग

ठेकेदार, लॉ विष्टा सोसाइटी, कचना रायपुर

ठेकेदार, महासमुंद

जमीन करोबारी, अश्वनी नगर,रायपुर
अभनपुर

महादेव घाट, रायपुर

तेलीबांधा गुरुद्वारा, रायपुर

विनय कुमार गांधी

निर्भय कुमार साहू

लखेश्वर प्रसाद किरण

शशिकांत कुर्रे

लेखराम देवांगन

जितेंद्र कुमार साहू

दिनेश कुमार साहू
रोशन लाल वर्मा

अमरजीत सिंह गिल

विजय जैन, कारोबारी

अमरजीत सिंह गिल

हरजीत सिंह खनूजा

हरमीत सिंह खनूजा

योगेश कुमार देवांगन

बसंती घृतलहरे

उमा तिवारी

दशमेश इन्ट्रावेंचर प्रालि
हृदय लाल गिलहरे और

Hindi News / Raipur / भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी पर EOW और ACB की बड़ी कार्रवाई, 7 शहरों के 20 ठिकानों पर छापे, SDM-तहसीलदार भी जद में

ट्रेंडिंग वीडियो