scriptMurder News: नाबालिग GF का दूसरे से था संबंध, पुराने BF को हुई भनक, फिर… महाराष्ट्र के गोंदिया से पकड़ाया | Boyfriend kills minor girlfriend because she had relationship with someone else | Patrika News
रायपुर

Murder News: नाबालिग GF का दूसरे से था संबंध, पुराने BF को हुई भनक, फिर… महाराष्ट्र के गोंदिया से पकड़ाया

CG Murder Case: खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है।

रायपुरJul 04, 2025 / 10:59 am

Khyati Parihar

Murder News

प्रतिकात्मक फोटो ( Photo – Patrika )

Murder News: खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया है। वह बलौदाबाजार जिले में सुहेला थाने के सकलोर गांव का रहने वाला है। खरोरा जाकर वारदात को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि नाबालिग का उसके साथ किसी और से भी अफेयर चल रहा था। इस बात का शक होने पर उसने हत्या कर दी।
मिली जानकारी के मुताबिक, खरोरा थाने में 27 जून को खबर मिली कि बेल्दार सिवनी गांव में तोर्रा तालाब के करीब एक खेत में नाबालिग की लाश मिली है। तस्दीक के लिए खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि यह एक दिन पहले गायब हुई नाबालिग है। उसके शरीर पर चाकू से कई गंभीर वार किए गए थे। चेहरे को पत्थर से कुचला गया था। मौके से 2 चप्पलों के साथ भगवा रंग का गमछा भी बरामद किया गया था। बीएनएस की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

बिलासपुर में मिली दुर्ग के युवक की लाश, जेब से मिला आधार कार्ड… इलाके में फैली सनसनी

Murder News: तलाश के लिए 4 आला अफसरों की टीम बनाई

आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी लाल उमेंद सिंह ने फरार आरोपी की तलाश के लिए 4 आला अफसरों की टीम बनाई। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को भी इन्वॉल्व किया। पड़ताल शुरू हुई। आसपास के सीसीटीवी खंगाले, तो 26 जून को नाबालिग एक युवक के साथ बाइक पर बैठकर जाती दिखी। नाबालिग के रिश्तेदारों को दिखाया, तो एक बार में पहचान लिया।
बताया कि वह साहिल धीवर (20) है। परिचित है। जानकारी जुटाने पर पता चला कि 26 जून से ही फरार है। लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार कर लिया गया है। केस सॉल्व करने में ग्रामीण एएसपी सुखनंदन राठौर, क्राइम एएसपी संदीप मित्तल, क्राइम डीएसपी संजय सिंह, विधानसभा सीएसपी वीरेन्द्र चतुर्वेदी के साथ साइबर यूनिट प्रभारी परेश कुमार पांडेय और खरोरा टीआई दीपक पासवान की भूमिका रही।
यह भी पढ़ें

सगे भाई ने भाई को कुल्हाड़ी से काट डाला, इस बात पर हुआ था विवाद, इलाके में फैली सनसनी

घुमाने के के लिए गया रास्ते में हुई खूब लड़ाई

साहिल ने पूछताछ में बताया, नाबालिग से वह लंबे समय से प्रेम करता था। उसे शक था कि किसी और के साथ भी उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा है। यह बात उसे नागंवारा थी। 26 जून को वह नाबालिग से मिलने खरोरा गया। घुमाने के लिए उसे अपने साथ ले गया। रास्ते में उनकी इन्हीं बातों को लेकर लड़ाई होने लगी। तैश में आकर साहिल नाबालिग को तोर्रा तालाब के किनारे एक खेत में ले गया। चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार किए। पत्थर से सिर कुचला। पुलिस ने आरोपी से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ बाइक भी बरामद कर ली है।

Hindi News / Raipur / Murder News: नाबालिग GF का दूसरे से था संबंध, पुराने BF को हुई भनक, फिर… महाराष्ट्र के गोंदिया से पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो