केंद्रीय एजेंसियों पर विश्वास है या नहीं
सीबीआई जांच की मांग पर विधायक रिकेश सेन ने कहा, विपक्ष पहले यह तय कर लें कि उन्हें केंद्रीय एजेंसी पर भरोसा है या नहीं। इसे लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोक हुई। रिकेश सेन बार-बार खड़े हो विपक्ष पर कई सवाल कर रहे थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, आपको विधानसभा नहीं चलाना है। आप बैठ जाएं।जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी
नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सीबीआई जांच का आग्रह किया। इस पर सीएम ने कहा, राजस्व मंत्री ने अच्छे से जवाब दिया है। अगर जांच में कोई शिकायत होगी तो हमें बताइएगा। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। आप तो अपनी सरकार में सीबीआई को ही प्रदेश में बैन करके रखे थे।साय सरकार का बड़ा फैसला! इस दिन घोषित किए जाएंगे उत्कृष्ट खिलाड़ी के नाम, सरकारी नौकरी में मिलेगा इतने प्रतिशत आरक्षण
कैबिनेट के अन्य फैसले
छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण-पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 को मंजूरी।युवाओं के लिए मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना शुरू की जाएगी।
राज्य जल सूचना केंद्र का होगा गठन, इसके लिए केंद्र सरकार के साथ एमओयू होगा।
ऐसे चली सत्तापक्ष व विपक्ष में बहस
नेता प्रतिपक्ष- इसमें बड़े बड़े अधिकारी शामिल है। इसमें जितने राजनीतिक दल के नेता है, वो भी शामिल हो सकते हैं। इसकी सीबीआई जांच करवा दीजिए?मंत्री वर्मा – भारतमाला परियोजना में दो-तीन तरह से गड़बड़ी हुई है। अधिसूचना जारी होने के बाद रकबा का टूकड़ा किया गया। एक बार जमीन अधिग्रहित होने के बाद दोबारा भू-अर्जन किया गया। जो जमीन ट्रस्ट की थी, उसका चेक किसी और व्यक्ति को मिल गया। इस मामले में जांच जारी है।
मंत्री वर्मा- जितनी भी शिकायतें आ रही है, उसकी गंभीरतापूर्वक जांच कराई जा रही है। इसकी कमिश्नर से जांच कराएंगे और किसी भी दोषी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे।
मंत्री वर्मा- हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। इसकी सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। हम कमिश्नर से जांच कराएंगे।