scriptDA Hike: होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! 53 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा लाभ? | DA Hike: Order issued to get 53 percent dearness allowance | Patrika News
रायपुर

DA Hike: होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! 53 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा लाभ?

DA Hike 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने होली से पहले राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत करने की अपनी घोषणा पूरी कर दी है।

रायपुरMar 07, 2025 / 07:37 am

Khyati Parihar

DA Hike: होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! 53 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा लाभ?
DA Hike: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने होली से पहले राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत करने की अपनी घोषणा पूरी कर दी है। वित्त विभाग ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 53 प्रतिशत करने का आदेश जारी कर दिया। जबकि छठवें वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब उन्हें 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त होगा।
यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल में किया जाएगा। बता दें कि वित्तमंत्री ओ.पी. चौधरी ने 3 मार्च को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों को 53 प्रतिशत डीए किए जाने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें

DA Hike: पेंशनर्स का DA बढ़ा… रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढोत्तरी, इस दिन से मिलेगा लाभ

DA Hike: चार लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

वित्त विभाग के आदेश जारी होने के बाद प्रदेश के 3 लाख 84 हजार कर्मचारियों को इसका फायदा होगा। फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने इसके लिए सरकार का आभार भी जताया है। इससे सरकार पर प्रति माह करीब 45 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

ऐसे मिलेगा लाभ

वर्ग- राशि
चतुर्थ श्रेणी – 544 से 1500
तृतीय श्रेणी – 638 से 2775
द्वितीय श्रेणी – 1800 से 5325
प्रथम श्रेणी – 2250 से 6375

Hindi News / Raipur / DA Hike: होली से पहले कर्मचारियों को बड़ा तोहफा! 53 प्रतिशत मिलेगा महंगाई भत्ता, जानिए कब से मिलेगा लाभ?

ट्रेंडिंग वीडियो