scriptCG Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, विधायक खेलेंगे क्रिकेट मैच | CG Assembly Session: Winter session of Chhattisgarh assembly from December 16 | Patrika News
रायपुर

CG Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, विधायक खेलेंगे क्रिकेट मैच

CG Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इस सत्र में चार बैठकें होंगी और इनमें कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे। इसके साथ ही बजट सत्र में विधायक क्रिकेट मैच खेलेंगे।

रायपुरDec 15, 2024 / 08:08 am

Laxmi Vishwakarma

CG Assembly Session
CG Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का रजत जयंती वर्ष खास होगा। सालभर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजित होगा। इसके साथ नए विधानसभा का दिसंबर 2025 में लोकार्पण होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रजत जयंती के लोगो यानी प्रतीक चिन्ह का विमोचन करने के बाद पत्रकारों को विधानसभा के कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को दी।

CG Assembly Session: विधायकों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम होगा…

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2025 तक विधानसभा का रजत जयंती वर्ष मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विधायकों का स्वागत गणतंत्र ध्वनि के माध्यम से किया जाएगा। इस दौरान छाया चित्रों की प्रदर्शनी के अलावा नए विधानसभा के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी विधानसभा परिचय पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा।

75 प्रतिशत से अधिक निर्माण का कार्य पूर्ण

अध्यक्ष डॉ. सिंह ने बताया कि इसके अलावा बहुत से आयोजन बजट सत्र के दौरान होंगे। (Chhattisgarh News) सत्र में संबोधन के अलावा विधायकों के बीच होने वाले क्रिकेट मैच में राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाएगा। रजत जयंती वर्ष में नए विधानसभा का लोकार्पण भी होगा।
अगले साल दिसंबर में विधानसभा नए भवन में शिफ्ट होगा। उन्होंने बताया कि भवन का 75 प्रतिशत से अधिक निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। नए भवन के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र: तीन दिन चलेगा सत्र, रामविचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर

हर बुधवार और शुक्रवार को छात्र करेंगे भ्रमण

रजत जयंती वर्ष में सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों के दसवीं, बारहवीं तथा महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को विधानसभा का भ्रमण कराया जाएगा।

शीतकालीन सत्र कल से, चार बैठकें होंगी

CG Assembly Session: अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। शीत सत्र की कुल चार बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर को 11 बजे होगी। राज्य सभा के पूर्व सांसद गोपाल व्यास को श्रद्धांजलि दी जाएगी। (Chhattisgarh News) इसके बाद 2024 के अनुपूरक आय, विनियोग पर चर्चा होगी। विधि विशेष कार्य के अंतर्गत निम्नलिखित छत्तीसगढ़, विधानसभा वेतन भत्ता पर चर्चा होगी।
डॉ. सिंह ने बताया कि सत्र के लिए विधायकों से प्रश्नों की कुल 814 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। तारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 420 और अतारांकित प्रश्नों की कुल संख्या 394 हैं। 13 दिसंबर तक विधायकों से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव की कुल 140 सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की 12 सूचनाएं, शून्यकाल की 12 सूचनाएं और याचिकाओं की 57 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।

Hindi News / Raipur / CG Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से, विधायक खेलेंगे क्रिकेट मैच

ट्रेंडिंग वीडियो