CG Budget Session 2025: भाजपा विधायक ने गुणवत्ता और शिकायतों पर किए सवाल
फ्री होल्ड का विषय उस संशोधन में रखा गया है। मूणत ने कहा, रायपुर, भिलाई, दुर्ग की कई कॉलोनियों में लोग फ्री होल्ड के लिए भटक रहे हैं, लेकिन कृषि भूमि को आवासीय नहीं किए जाने की वजह से अब तक नहीं किया जा सका। सदन में यदि कोई निर्णय लिया जाता है और फिर तीन महीने बाद भी स्थिति वैसी ही रहे और अफसर वही जवाब दे तो इस व्यवस्था पर निर्णय दिया जाना चाहिए। इस पर मंत्री जायसवाल ने बताया कि मामला राजस्व विभाग को भेजा गया है। जल्द ही दोनों विभाग के सचिव इस पर प्रक्रिया तेज कर देंगे। भू-राजस्व संहिता में संशोधन कर जल्द ही फ्रीड होल्ड का प्रकरण खत्म कर लिया जाएगा। अगले सत्र के पहले पूरा कर लिया जाएगा। भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले ने रासायनिक खाद-बीज की गुणवत्ता और शिकायतों पर सवाल किए।
खाद-बीज के लिए किसान आज भी भटक रहे
यह भी पूछा कि निजी सेक्टर की कंपनियों द्वारा वितरित किए गए गुुणवत्ताहीन बीज की शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई है? इस पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि अमानक बीज की शिकायतें नहीं मिली है। अजय चंद्राकर ने मंत्री नेताम से खाद भंडारण को लेकर सवाल किया। इस पर नेताम ने कहा प्रदेश की डिमांड के आधार पर केंद्र को प्रस्ताव भेजा जाता है।
आवंटन होने के बाद उसका भंडारण किया जाता है। जहां से सहकारी संस्थाओं और निजी सेक्टर की एजेंसियों के माध्यम से ही खाद किसानों को वितरित की जाती है। प्रमाणीकरण बीज वितरण में गड़बड़ी की जांच की जाएगी। वहीं, विधायक धरमलाल कौशिक ने सुझाव दिया कि खाद-बीज के लिए किसान आज भी भटक रहे हैं। इसलिए उन्हें समय पर खाद-बीज मिले ऐसी व्यवस्था के निर्देश अधिकारियों को दिए जाएं।
वनों की कटाई की पूरी राशि दी जाएगी
CG Budget Session 2025: कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने गौण वनोपज के स्वामित्व का सामुदायिक अधिकार उपबंध-3 के क्रियान्वयन का मामला उठा। मंत्री नेताम ने कहा, लघु वनोपज की दर भारत सरकार ने घोषित की हुई है। इस दर के अनुसार ही
लघु वनोपज का संग्रहण किया जाता है।
कटाई के बाद लकड़ी काष्टागार भेजा जाता है, जहां नीलामी होती है और उसका पैसा समिति को भेजा जाता है। मंत्री नेताम ने कहा, वन अधिकार पत्र नियमों की विसंगतियों का साय सरकार ने निराकरण कर नई अधिसूचना जारी की है। वन अधिकार प्राप्त समितियों को पूरा लाभ मिलेगा। सामुदायिक पट्टा प्राप्त समितियों को भी कटाई की पूरी राशि दी जाएगी।
उद्यानिकी विवि में भर्ती का मामला उठाया
प्रश्नकाल में भाजपा विधायक गजेंद्र यादव ने महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय में भर्ती का मुद्दा उठाया। मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि मामला हाई कोर्ट में भी है। नई भर्ती के लिए निर्देश नहीं मिले हैं, मिलते ही भर्ती शुरू होगी। मंत्री नेताम ने बताया कि यहां 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। सहायक प्राध्यापक के 38 में से 36 पद पर नियुक्ति दी गई। भर्ती में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। राजभवन से जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई भी की गई। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान अजीब सी स्थिति बन गई, जब भाजपा विधायक पुन्नूलाल मोहले प्रश्न करते हुए बैठ गए, क्योंकि भाजपा विधायक अजय चंद्राकर प्रश्न पूछने लग गए थे। इस पर स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायक अजय चंद्राकर को टोकते हुए कहा, किसी का प्रश्न हाईजैक नहीं करना है।