scriptCG Crime News: नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली, तीन आरोपी गिरफ्तार | CG Crime News: Illegal extortion from truck drivers by posing as fake police | Patrika News
रायपुर

CG Crime News: नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली, तीन आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: रायपुर के आरंग क्षेत्र में नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रायपुरJan 02, 2025 / 12:48 pm

Shradha Jaiswal

cg news
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर के आरंग क्षेत्र में नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी स्कॉर्पियो वाहन में सायरन और बत्ती लगाकर खुद को पुलिस अधिकारी बताते थे। पुलिस ने इनसे नकली वर्दी, वाहन और वसूले गए पैसे बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: 40 वर्षीय महिला के साथ ऐसा कांड कर फरार हुआ शख्स, जांच में जुटी पुलिस…

CG Crime News: आरंग पुलिस ने की कार्रवाई

CG Crime News: पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर 2024 को रमेश साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 दिसंबर की रात वह अपने साथी रविशंकर रजक के साथ रेत लाने गया था। वापसी के दौरान चरण ढाबा समोदा के पास स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों ने उनके हाइवा ट्रक को रोककर खुद को पुलिस बताया। उन्होंने वाहन के दस्तावेज और रॉयल्टी मांगी और धमकी दी कि कागजात नहीं होने पर गाड़ी जब्त कर देंगे।
डर के कारण दोनों ने एक-एक हजार रुपए दे दिए। शिकायत पर जांच शुरू की। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान प्रवीण चंद्राकर, भागवत वैष्णव और निखिल कुमार बाधमारे के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपियों से नकली वर्दी, स्कॉर्पियो वाहन, और वसूले गए पैसे बरामद किए गए।

Hindi News / Raipur / CG Crime News: नकली पुलिस बनकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो