scriptCG DSP Promotion: छत्तीसगढ़ के 18 डीएसपी को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कितनी बढ़ेगी अब इनकी सैलरी | CG DSP Promotion: 18 DSPs of Chhattisgarh got promotion | Patrika News
रायपुर

CG DSP Promotion: छत्तीसगढ़ के 18 डीएसपी को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कितनी बढ़ेगी अब इनकी सैलरी

CG DSP Promotion: होली से पहले छत्तीसगढ़ के 18 डीएसपी (DSP) को प्रमोशन (Promotion) मिल गया। गृह विभाग ने इन अधिकारियों को कनिष्ठ श्रेणी से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत किया।

रायपुरMar 10, 2025 / 08:37 am

Khyati Parihar

CG DSP Promotion: छत्तीसगढ़ के 18 डीएसपी को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कितनी बढ़ेगी अब इनकी सैलरी
CG DSP Promotion: राज्य पुलिस सेवा के 18 उपपुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) को होली के पहले प्रमोशन का तोहफा दिया गया है। सभी डीएसपी को उनके पद के अनुरूप कनिष्ठ श्रेणी से वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान में पदोन्नत किया। इसका लाभ अधिकारियों को 1 जनवरी 2023 से वेतनमान 15600-39100 और ग्रेड पे 6600 पर नियुक्त किया गया है। 14 मई 2024 को विभागीय छानबीन समिति की अनुशंसा के बाद नियुक्ति दी गई है।
इसका आदेश गृह विभाग के अवर सचिव डीएस धुरवे द्वारा जारी किया गया है। इसमें आशीष कुमार अरोरा, देवेन्द्र कुमार सिंह, भोगीलाल भोई, राकेश सिंह, अभिनव तिवारी, जावेद अहमद अंसारी, प्रशांत मुखर्जी, जयलाल मरकाम, कुलचंद मिंज, दिनेश सिंह, राजेन्द्र सिंह, राजेश कुमार शर्मा, मनोहर प्रदीप केरकेट्टा, सत्येन्द सिंह, होरीलाल धु्रव, एपीएस टोप्पो, गोविन्द राम मिंज और भुवनेश्वर सिंह पैकरा के नाम शामिल है।

Hindi News / Raipur / CG DSP Promotion: छत्तीसगढ़ के 18 डीएसपी को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, जानिए कितनी बढ़ेगी अब इनकी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो