CG Election 2025: ज्यादातर मामलों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम
जारी सूची में ज्यादातर उमीदवार भाजपा से जुड़े हैं। अधिकांश वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए थे या फिर नामांकन निरस्त हो गया था, इस वजह से निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बनी है। बता दें कि राज्य निर्माण के बाद यह 5वां नगरीय निकाय चुनाव होने जा रहा है। राज्य निर्माण के बाद प्रदेश का पहला नगरीय निकाय चुनाव 2004 में हुआ था। इस दौरान 2072 वार्ड में पार्षद का चुनाव हुआ था। इस चुनाव में 12 पार्षद का निर्वाचन निर्विरोध हुआ था। निर्विरोध निर्वाचन का सिलसिला हर चुनाव में देखने को मिल रहा है। इन चुनावों में हमेशा से सत्ता पक्ष को थोड़ा ज्यादा ही फायदा होते आया है। वर्ष 2009 के नगरीय निकाय चुनाव में 12 प्रत्याशी, वर्ष 2014 के नगरीय निकाय चुनाव में 13 प्रत्याशी और वर्ष 2019 के नगरीय निकाय चुनाव में 6 प्रत्याशियों ने निर्विरोध चुनाव जीता था।
बसना और बिलाईगढ़ में तीन-तीन विजेता
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सूची के मुताबिक, नगर निगम बिलासपुर, रायगढ, कोरबा और दुर्ग नगर निगम के 5 वार्ड में निर्विरोध चुनाव हुआ है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद के चार वार्ड और नगर पंचायत के 20 वार्ड में प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। वहीं, नगर निगम भिलाई और नगर पंचायत कोंटा में उपचुनाव हो रहा है। भिलाई नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 में चंदन यादव और नगर पंचायत कोंटा के वार्ड क्रमांक 13 में पी.विजय कुमार परिमि का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है।
यह रही खास बात
खास बात यह है कि नगर पंचायत बसना और बिलाईगढ़ के तीन-तीन वार्ड में निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 से घनश्याम कहार, वार्ड 3 से मुकेश जायसवाल और वार्ड क्रमांक 8 से सौभाग्य शरण से निर्विरोध चुनाव जीते हैं। इसी प्रकार नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेन्दर सिंह और वार्ड क्रमांक 13 से राकेश डड़सेना निर्विरोध चुनाव जीतने में सफल हुए हैं।
ये हैं निर्विरोध चुनाव जीतने वाले प्रत्याशी
नगर निगम: बिलासपुर से रमेश पटेल, कोरबा से नरेन्द्र कुमार देवांगन, रायगढ़ से पूनम दिबेश सोलंकी और नारायण पटेल व दुर्ग से विद्यावति सिंह। नगर पालिका परिषद: लोरमी से धारनी पुरुषोत्तम राठौर व भीखम शिवशंकर यादव, दीपका से आलोक परेडा, कटघोरा से शिवमती पटेल, सरायपाली से रोहित प्रधान व गंगाराम पटेल। नगर पंचायत: पथरिया से मनोज कुमार पाण्डे व मेला राम जायसवाल, नयाबाराद्वार से जितेश शर्मा, डभरा से राधा देवी टडन व जयशंकर पटेल, प्रतापपुर से सीता पैकरा, सीतापुर से विवेक कुमार नामदेव, बगीचा से रामनिवास गुप्ता, समोदा से सत्येन्द्र चेलक, फिंगेश्वर से दीपक श्रीवास, डौंडी से माधुरी रावटे व राजेन्द्र कुमार मानकर, चिखलाकसा से राजू रावटे, बारसूर से गीता बघेल।