scriptCG News: 67 नई शराब दुकान खोलने को लेकर कांग्रेस का हमला, कहा- अहातों के नाम पर हो रही काली कमाई | CG News: Congress attacks on opening of 67 new liquor shops, said- black money is being earned... | Patrika News
रायपुर

CG News: 67 नई शराब दुकान खोलने को लेकर कांग्रेस का हमला, कहा- अहातों के नाम पर हो रही काली कमाई

CG News: साय कैबिनेट ने नई शराब दुकान खोलने की अनुमति दी है। जिसके तहत 67 नई दुकानें खुलेंगी। दूसरी इसे लेकर कांग्रेस अब हमलावर हो गई है..

रायपुरMar 18, 2025 / 12:25 pm

चंदू निर्मलकर

cg news
CG News: प्रदेश सरकार ने शराब के शौकिनों को राहत दी है। साय कैबिनेट ने नई शराब दुकान खोलने की अनुमति दी है। नई शराब नीति के तहत प्रदेश में 10 प्रतिशत और दुकानें खोलने पर मंजूरी मिली है। जिसके तहत 67 नई दुकानें खोली जाएंगी। जिसके बाद प्रदेश में कुल शराब दुकानों की संख्या बढ़कर 741 हो जाएगी। इस मंजूरी के बाद प्रदेश की राजनीति में फिर से बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।

CG News: कांग्रेस का बड़ा आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि शराब की काली कमाई के लिए साय सरकार राज्य में 67 नई शराब दुकानें खोलने जा रही है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है लगातार सरकार शराब की खपत बढ़ाने के प्रयास में लगी है। मंत्रिमंडल ने विदेशी शराब पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स 9.5 प्रतिशत को कम कर दिया।
यह भी पढ़ें

CG News: सरकार युवाओं को बनाएगी पायलट, प्लेन उड़ाता देख CM साय पहुंचे बच्चों से मिलने, बोले- हर संभव सहायता होगी उपलब्ध

शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए अहाते खोले गए थे। एयर कूल्ड अहाते बनाकर शराब बिक्री को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उनका आरोप है कि अहातों के नाम पर सरकार शराब की काली कमाई में लगी हुई है।

सरकार को प्राप्त होगा साढ़े 12 हजार करोड़ का अनुमानित राजस्व

नए दुकान खुलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार को साढ़े 12 हजार करोड़ का अनुमानित राजस्व प्राप्त होगा। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी नीति 2025-26 के तहत अब प्रीमियम शॉप्स के संचालन का फैसला लिया गया है। साथ ही देसी शराब में मिलावट रोकने के लिए सीलबंद पेटी में सप्लाई करने किया जाएगा और बोतलों में बारकोड भी लगाया जाएगा।

Hindi News / Raipur / CG News: 67 नई शराब दुकान खोलने को लेकर कांग्रेस का हमला, कहा- अहातों के नाम पर हो रही काली कमाई

ट्रेंडिंग वीडियो