scriptCG News: इस राज्य के इस इलाके में नशे का अवैध कारोबार ले रहा बड़ा आकार, एक गिरफ्तार | Patrika News
रायपुर

CG News: इस राज्य के इस इलाके में नशे का अवैध कारोबार ले रहा बड़ा आकार, एक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नशे का अवैध कारोबार बड़ा आकार ले रहा है। दूसरी तरफ इसके खिलाफ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। चलाए जा रहे अभियान के तहत दुर्ग पुलिस ने एक आरोपी को ब्राउन शुगर और भारी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।

रायपुरJul 03, 2025 / 09:14 pm

Rabindra Rai

CG News: इस राज्य के इस इलाके में नशे का अवैध कारोबार ले रहा बड़ा आकार, एक गिरफ्तार

CG News: इस राज्य के इस इलाके में नशे का अवैध कारोबार ले रहा बड़ा आकार, एक गिरफ्तार

बड़ी संख्या में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त

पुलिस ने आरोपी जयंती नगर दुर्ग निवासी विकास पोहेकर से 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर और 900 की संख्या में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को जब्त किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह नशीली सामान कहां से लाकर बेचता है। पुलिस प्रवक्ता व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मश्री तंवर ने बताया कि शीतला नगर खाम तालाब के पास प्रीति श्रृंगार सदन के सामने आरोपी ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी डीएसपी ममता शर्मा अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और युवक को धर दबोचा।

एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास पोहेकर (20 वर्ष) निवासी जयंती नगर दुर्ग बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 11.530 ग्राम ब्राउन शुगर 900 नग नशीली टेबलेट की जब्ती बनाई। आरोपी के खिलाफ धारा 21(ख), 27(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसएसपी विजय अग्रवाल ने टीम को इस कार्यवाही के लिए बधाई दी है और कहा है कि नशे के खिलाफ यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।

दिल्ली से ओडिशा जा रहा 78 लाख का गुटखा-तंबाकू जब्त

कवर्धा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना वैध दस्तावेज के पान मसाला गुटका और च्युंइगम तंबाकू से भरे ट्रक को पकड़ा है। ट्रक में 78 लाख रुपए का माल भरा था, जिसे जब्त किया गया। कुकदुर थाना अंतर्गत सूचना के आधार पर वाहनों की जांच की गई। चेकिंग के दौरान दिल्ली से ओडिशा जा रहे एक वाहन को जब्त किया। एसडीओपी पंडरिया भूपत सिंह धनेश्री ने बताया कि ट्रक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद परिवहन किया जा रहा था। ट्रक में कुल 190 बोरियों में पान मसाला था। इसमें लगभग 15 लाख 96 हजार पाउच कीमत लगभग 63 लाख 84 हजार रुपए और 38 बोरियों में च्युंइगम तंबाकू अनुमानित 15 लाख 96 हजार पाउच कीमत लगभग 15 लाख 96 हजार रुपए बरामद किए गए। वाहन चालक सुरजीत पिता मुनैश सिंह(24) निवासी बड़ाखेड़ा उत्तर प्रदेश कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संपूर्ण माल व वाहन को जप्त कर धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

इधर, नशे में डांस करने वाला प्रधानपाठक निलंबित

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल में शराब के नशे में बच्चियों के साथ डांस करने वाले प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पशुपतिपुर स्थित प्राइमरी स्कूल में पदस्थ प्रधानपाठक लक्ष्मीनारायण सिंह का स्कूल के भीतर बच्चियों के साथ डांस करते वीडियो वायरल हो रहा है। इसे संज्ञान में लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानपाठक को निलंबित कर दिया है। स्कूल के बच्चों ने प्रधानपाठक पर आरोप भी लगाया था कि वे अक्सर शराब के नशे में स्कूल आते हैं और उनसे मारपीट भी करते हैं।

Hindi News / Raipur / CG News: इस राज्य के इस इलाके में नशे का अवैध कारोबार ले रहा बड़ा आकार, एक गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो