CG News: इन दोषी अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई
जांच समिति ने तथ्यों को छुपाने एवं गलत जानकारी प्रस्तुत करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के नामों का उजागर किया। जिसके बाद रायपुर परिक्षेत्र अधिकारी सतीश मिश्रा, माना नर्सरी प्रभारी वनपाल तेजा सिंह साहू, वनमंडल कार्यालय के सहायक ग्रेड-02 अविनाश वाल्दे और प्रदीप तिवारी, परिक्षेत्र कार्यालय के लिपिक अजीत ड़डसेना को तत्काल प्रभाव से निंलबित किया गया। यह भी पढ़ें