scriptCG News: पूर्व सीएम बघेल की फिर बढ़ सकती है मुसीबत, इस मामले में 4 अप्रैल को होगी सुनवाई | CG News: Summons will be issued to former CM Bhupesh Baghel in CD case | Patrika News
रायपुर

CG News: पूर्व सीएम बघेल की फिर बढ़ सकती है मुसीबत, इस मामले में 4 अप्रैल को होगी सुनवाई

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री ​भूपेश बघेल की मुसीबत फिर से बढ़ सकती है। दरअसल सेक्स सीडीकांड मामले में सीबीआई के रिविजन याचिका पर स्पेशल कोर्ट में 4 अप्रैल को सुनवाई होगी..

रायपुरMar 14, 2025 / 12:45 pm

चंदू निर्मलकर

CG Political News: मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम कर रही ईडी, बेटे चैतन्य से पूछताछ को लेकर पूर्व CM बघेल का बड़ा बयान...
CG News: पूर्व मुख्यमंत्री ​भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई के बाद एक और मुसीबत आ गई है। सेक्स सीडी कांड मामले में एक बार फिर भूपेश बघेल को समन जारी है। जिसके बाद इसकी सुनवाई स्पेशल कोर्ट को में होगी। सेक्स सीडीकांड में बरी किए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई के रिविजन याचिका पर स्पेशल कोर्ट में 4 अप्रैल को सुनवाई होगी। इसके लिए पूर्व सीएम सहित सभी पक्षों को उपस्थिति दर्ज कराने समंस जारी किया जाएगा।

CG News: 11 मार्च को लगाई थी याचिका

सीबीआई ने सीडीकांड में पूर्व सीएम को बरी किए जाने के बाद 11 मार्च को रायपुर जिला न्यायाधीश की अपील में रिविजन याचिका लगाई थी। जहां से सीबीआई के विशेष न्यायाधीश लीलाधर साय यादव की अदालत में सुनवाई के लिए भेजा गया है। आवेदन में भूपेश बघेल को सीडीकांड में आरोपी बनाए जाने का अनुरोध किया गया है। नए दस्तावेजी साक्ष्य और गवाहों को पेश कर तर्क देते हुए इस केस में नई जानकारियां मिलने की दलील दी गई है।

Hindi News / Raipur / CG News: पूर्व सीएम बघेल की फिर बढ़ सकती है मुसीबत, इस मामले में 4 अप्रैल को होगी सुनवाई

ट्रेंडिंग वीडियो