scriptCG News: बाजार में आम की आवक… दशहरी, चौसा और लंगड़ा के दाम अभी कम | CG News: The price of mangoes is low in the market | Patrika News
रायपुर

CG News: बाजार में आम की आवक… दशहरी, चौसा और लंगड़ा के दाम अभी कम

CG News: बताया जा रहा है कि आम के साथ-साथ नीलम, दशहरी, लंगड़ा, तोतापरी, कलमी एवं चौसा किस्में के आम की आवक भी शुरू हो गई है। दशहरी, चौसा एवं लंगड़ा आम का रेट कम होंगे।

रायपुरMay 20, 2025 / 10:16 am

Laxmi Vishwakarma

CG News: बाजार में आम की आवक… दशहरी, चौसा और लंगड़ा के दाम अभी कम
CG News: फल दुकान सहित बाजार में मौसमी फल अच्छी आवाज हो रही है। फलों की राजा आम के बाजार में भरमार हो गई है। आम के साथ-साथ तरबूज और खरबूज की भी भारी तादाद में आवक हो रही है। तरबूज के दाम कम होने से इसकी खरीदारी भी ज्यादा है। थोक फल विक्रेताओं ने बताया कि इस बार आम वैरायटी के अनुसार थोक में 60 से 50 रुपए किलो बिक रहा है।

CG News: बारिश के कारण पैदावार प्रभावित

फुटकर में इसका रेट 80 से 120 रुपए किलो है। उन्होंने बताया कि आम अपने तय समय के अनुसार ही बाजार में आ रहा है। परंतु पिछले सालों की तुलना में इस बार आम की आवक कम होने से भाव अभी ज्यादा है। पिछले साल इसी सीजन में आम के थोक रेट 50 से 80 रुपए किलो थे। इसका कारण यह है कि तेज हवा वह बारिश के कारण पैदावार प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ें

Chemical Mangoes in CG: सावधान! आम खाने का शौक कहीं महंगा न पड़ जाए, केमिकल से पकाने का चल रहा खतरनाक खेल

आम की कीमतों में आएगी कमी

CG News: बताया जा रहा है कि आम के साथ-साथ नीलम, दशहरी, लंगड़ा, तोतापरी, कलमी एवं चौसा किस्में के आम की आवक भी शुरू हो गई है। दशहरी, चौसा एवं लंगड़ा आम का रेट कम होंगे। फल-सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आम की आवक अप्रैल से शुरू होकर अगस्त तक रहती है। पहली बारी में आने वाले आम की मिठास कम होती है और महंगे भी होते है।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी आम की आवक एवं स्वाद भी बढ़ेगा। साथ ही आम की कीमतों में कमी आएगी। बताया जा रहा है कि आम की आवक, ओडिशा, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के अलावा वारंगल, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश के लखनऊ, प्रतापगढ़, सीतापुर, मुरादाबाद, मेरठ और इलाहाबाद के अलावा कर्नाटक से होती है।

Hindi News / Raipur / CG News: बाजार में आम की आवक… दशहरी, चौसा और लंगड़ा के दाम अभी कम

ट्रेंडिंग वीडियो