CG News: बारिश के कारण पैदावार प्रभावित
फुटकर में इसका रेट 80 से 120 रुपए किलो है। उन्होंने बताया कि आम अपने तय समय के अनुसार ही बाजार में आ रहा है। परंतु पिछले सालों की तुलना में इस बार आम की आवक कम होने से भाव अभी ज्यादा है। पिछले साल इसी सीजन में आम के थोक रेट 50 से 80 रुपए किलो थे। इसका कारण यह है कि तेज हवा वह
बारिश के कारण पैदावार प्रभावित हुई है।
आम की कीमतों में आएगी कमी
CG News: बताया जा रहा है कि आम के साथ-साथ नीलम, दशहरी, लंगड़ा, तोतापरी, कलमी एवं चौसा किस्में के आम की आवक भी शुरू हो गई है। दशहरी, चौसा एवं लंगड़ा आम का रेट कम होंगे। फल-सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि आम की आवक अप्रैल से शुरू होकर अगस्त तक रहती है। पहली बारी में आने वाले
आम की मिठास कम होती है और महंगे भी होते है।
जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी आम की आवक एवं स्वाद भी बढ़ेगा। साथ ही आम की कीमतों में कमी आएगी। बताया जा रहा है कि आम की आवक, ओडिशा, तेलंगाना, मध्यप्रदेश के अलावा वारंगल, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश के लखनऊ, प्रतापगढ़, सीतापुर, मुरादाबाद, मेरठ और इलाहाबाद के अलावा कर्नाटक से होती है।