scriptआज रायपुर में एजुकेशन फेयर का आगाज! प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क, 12वीं के छात्रों के लिए अच्छा मौका.. | Education fair starts in Raipur today! | Patrika News
रायपुर

आज रायपुर में एजुकेशन फेयर का आगाज! प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क, 12वीं के छात्रों के लिए अच्छा मौका..

CG Admission Fair 2025: रायपुर में आज अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रायपुर के वीआईपी चौक, जीई रोड स्थित बैबिलॉन कैपिटल में दो दिवसीय ‘एडमिशन फेयर 2025’ का आयोजन किया गया है।

रायपुरMay 20, 2025 / 03:51 pm

Shradha Jaiswal

आज रायपुर में एजुकेशन फेयर का आगाज! प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क, 12वीं के छात्रों के लिए अच्छा मौका..
CG Admission Fair 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रायपुर के वीआईपी चौक, जीई रोड स्थित बैबिलॉन कैपिटल में दो दिवसीय ‘एडमिशन फेयर 2025’ का आयोजन किया गया है। आपको बता दे की इस एजुकेशन फेयर में देश के प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि आए हैं, जिनसे संवाद कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले छात्र मार्गदर्शन ले रहे।
यह भी पढ़ें

CG Job Fair: रायपुर में लगा जॉब फेयर, 163 युवाओं को मिली नौकरी

CG Admission Fair 2025: 12वीं के छात्र सीधे संवाद कर ले रहे मार्गदर्शन

वहीँ यह कार्यक्रम 20 और 21 मई को सुबह 11 से शाम 7 बजे तक चलेगा। इसमें प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क है। यह फेयर विशेष रूप से कक्षा 12वीं के छात्रों, अभिभावकों और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए है, जो देश और विदेश में उच्च शिक्षा के लिए उपयुक्त विकल्प तलाश रहे हैं।
छात्र यहां सीधे एडमिशन डायरेक्टर्स और प्रतिनिधियों से बातचीत कर विभिन्न कोर्सेज, फीस स्ट्रक्चर, स्कॉलरशिप्स, पात्रता मानदंड, और प्रवेश प्रक्रिया की सटीक और अद्यतन जानकारी एक ही स्थान पर प्राप्त कर रहे। अफेयर्स एग्जीबिशन एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव बोलिया ने कहा की हम एक बार फिर से रायपुर में ‘एडमिशन फेयर’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य छात्रों को उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य से अपडेट रखना और उन्हें सही निर्णय लेने में मदद करना है। यह फेयर उनके ज्ञान का आधार मजबूत करने और एक सफल करियर की दिशा में पहला कदम है।

Hindi News / Raipur / आज रायपुर में एजुकेशन फेयर का आगाज! प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क, 12वीं के छात्रों के लिए अच्छा मौका..

ट्रेंडिंग वीडियो