scriptCG Theft News: अनजान शख्स को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, ढाई लाख किए पार, जानें कैसे? | CG Theft News: Giving lift to unknown person proved costly | Patrika News
रायपुर

CG Theft News: अनजान शख्स को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, ढाई लाख किए पार, जानें कैसे?

CG Theft News: अनजान युवक को लिफ्ट देने के बाद देखा कि दोपहिया में रखा ढाई लाख का बैग गायब था। इसकी शिकायत पर खमतराई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

रायपुरMay 26, 2025 / 10:21 am

Laxmi Vishwakarma

अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा (Photo- Patrika)

अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना पड़ा महंगा (Photo- Patrika)

CG Theft News: खमतराई इलाके में एक युवक को अनजान व्यक्ति को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। युवक की दोपहिया से ढाई लाख निकालकर आरोपी फरार हो गया। इसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक संदीप रहेजा कारोबारी है। उनके ऑफिस में कलेक्शन एजेंट के तौर पर काम करने वाला पितांबर चंद्राकर दोपहर 2 बजे ढाई लाख लेकर दोपहिया से निकला।

यह भी पढ़ें

CG Theft News: सूने मकान से 70 हजार रुपए के सामानों की चोरी, FIR दर्ज

अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज

CG Theft News: इस दौरान भनपुरी चौक से पाटीदार भवन चौक के बीच एक युवक ने उससे लिफ्ट मांगी। पितांबर ने उसे लिफ्ट दी। युवक पाटीदार भवन के पास उतर गया। इसके बाद पितांबर जब ऑफिस पहुंचा, तो उनकी दोपहिया में रखा ढाई लाख का बैग गायब था। इसकी शिकायत पर खमतराई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Hindi News / Raipur / CG Theft News: अनजान शख्स को लिफ्ट देना पड़ा महंगा, ढाई लाख किए पार, जानें कैसे?

ट्रेंडिंग वीडियो