scriptCG Tourism: पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा | CG Tourism: Fish tourism will be promoted in areas | Patrika News
रायपुर

CG Tourism: पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा

CG Tourism: रायपुर प्रदेश में पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मत्स्य कृषकों की आय भी बढ़ेगी और निरंतर रोजी-रोजगार की व्यवस्था भी होगी।

रायपुरNov 22, 2024 / 12:30 pm

Shradha Jaiswal

CG NEWS
CG Tourism: छत्तीसगढ़ के रायपुर प्रदेश में पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मत्स्य कृषकों की आय भी बढ़ेगी और निरंतर रोजी-रोजगार की व्यवस्था भी होगी। मत्स्य किसानों को क्लस्टरों और समितियों से जोड़कर समृद्ध बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

CG Tourism: जल्द ही बंद हो जाएगी बस्तर की ये सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल, सामने आई ये बड़ी वजह

CG Tourism: पृथक से मत्स्य मंत्रालय का गठन

CG Tourism: इसके लिए किसानों को भी आगे आना चाहिए। यह बात कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्थित कृषि मंड्पम में विश्व मात्स्यिकी दिवस पर छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड द्वारा आयोजित एक दिवसीय मत्स्य कृषक संगोष्ठी में कही।
उन्होंने कहा, मत्स्य किसानों के निरंतर उन्नति और विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री मत्स्य किसान संपदा योजना शुरू की। पृथक से मत्स्य मंत्रालय का गठन किया है। निश्चित ही इससे छोटे-छोटे मत्स्य किसान को रोजगार मिलेगा और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। उन्होंने कहा, प्रदेश में बहुत से किसानों के पास डबरी व गांव में तालाब होते है।
जिसके माध्यम से मत्स्य पालन कर रोजी-रोजगार करते है। उन्होंने कहा, सरकार मत्स्य किसानों के लिए संचालित योजना में 60 प्रतिशत अनुदान का भी प्रावधान किया है। मत्स्य कृषकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा, धमतरी, दुर्ग, रायपुर जैसे पानी की बहुलता वाले क्षेत्रों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए काम करना चाहिए।
इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चंदेल, मत्स्य कृषक बोर्ड के अध्यक्ष हेमलता निषाद, रामकृष्ण धीवर, नेतराम निषाद, कृष्णा हिरवानी, आनंद निषाद, बसंत सहित सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि तथा बड़ी संया में मत्स्य कृषक उपस्थित थे।

Hindi News / Raipur / CG Tourism: पानी की बहुलता एवं बांध वाले क्षेत्रों में मत्स्य टूरिज्म को दिया जाएगा बढ़ावा

ट्रेंडिंग वीडियो