scriptCG Crime: मैच के दौरान खिलाड़ियों में हाथापाई, महिला कोच को लगी गंभीर चोट | Scuffle between players during the match, female coach | Patrika News
रायपुर

CG Crime: मैच के दौरान खिलाड़ियों में हाथापाई, महिला कोच को लगी गंभीर चोट

Pm Awas Yojana: लाभार्थी परिवार का देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं होना चाहिए। योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, वर्चुअल आधार अनिवार्य है।

रायपुरNov 22, 2024 / 12:00 pm

Love Sonkar

CG crime

CG crime

CG Crime: स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा के चौथे दिन गुरुवार को अंडर-14 बालिका वर्ग के एक मैच के दौरान प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मैच समाप्ति के बाद हाथापाई की स्थिति बन गई। इसमें केरल के महिला कोच और एक खिलाड़ी को चोट लग गई, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ और खिलाड़ियों को मामूली चोटें आईं हैं। मामला पुलिस तक भी पहुंचा, लेकिन किसी भी टीम ने लिखित शिकायत नहीं की और बाद में दोनों टीमों के बीच समझौता कराकर मामले को शांत किया गया।
यह भी पढ़ें: CG Murder Case: दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इस बात पर आरोपियों ने जमकर की मारपीट फिर… सनसनी

केरल और हरियाणा के अंडर-14 बालिकाओं के बीच सुबह 10.30 बचे दिग्विजय स्टेडियम के बॉलीबॉल कोर्ट में मैच चल रहा था। इस दौरान एक टीम ने दूसरे टीम की खिलाड़ी को टच कर दिया। इसके बाद विपक्षी टीम ने इसे टेक्नीकल रूप से गलत बताते हुए फाउल की मांग कर दी।
इस बाद को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तकरार की स्थिति निर्मित हुई और विवाद इतना बढ़ा कि खेल समप्ति के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि इस विवाद में हरियाणा के बालक खिलाड़ी भी कूद पड़े थे। मैच में केरल की हार हुई थी।

पैर में आई गंभीर चोट

हरियाणा के ब्वायज खिलाड़ियों ने केरल की महिला कोच अनिता (26) और अंडर-14 खिलाड़ी को चोट आई है। कोच को अंदरुनी चोट लगने की जानकारी सामने आई है। वहीं अंडर-14 बालिका खिलाड़ी के पैर में गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही, जिसका एक्सरे भी कराया गया है। इसके अलावा इस विवाद के दौरान कुछ और खिलाड़ियों को मामूली चोटें आईं हैं।

Hindi News / Raipur / CG Crime: मैच के दौरान खिलाड़ियों में हाथापाई, महिला कोच को लगी गंभीर चोट

ट्रेंडिंग वीडियो