यह भी पढ़ें:
CG Murder Case: दिनदहाड़े चाकू से गोदकर युवक की हत्या, इस बात पर आरोपियों ने जमकर की मारपीट फिर… सनसनी केरल और हरियाणा के अंडर-14 बालिकाओं के बीच सुबह 10.30 बचे दिग्विजय स्टेडियम के बॉलीबॉल कोर्ट में मैच चल रहा था। इस दौरान एक टीम ने दूसरे टीम की खिलाड़ी को टच कर दिया। इसके बाद विपक्षी टीम ने इसे टेक्नीकल रूप से गलत बताते हुए फाउल की मांग कर दी।
इस बाद को लेकर दोनों टीमों के
खिलाड़ियों के बीच तकरार की स्थिति निर्मित हुई और विवाद इतना बढ़ा कि खेल समप्ति के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। बताया जा रहा है कि इस विवाद में हरियाणा के बालक खिलाड़ी भी कूद पड़े थे। मैच में केरल की हार हुई थी।
पैर में आई गंभीर चोट
हरियाणा के ब्वायज खिलाड़ियों ने केरल की महिला कोच अनिता (26) और अंडर-14 खिलाड़ी को चोट आई है। कोच को अंदरुनी चोट लगने की जानकारी सामने आई है। वहीं अंडर-14 बालिका खिलाड़ी के पैर में गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही, जिसका एक्सरे भी कराया गया है। इसके अलावा इस विवाद के दौरान कुछ और खिलाड़ियों को मामूली चोटें आईं हैं।