scriptCG Transfer List: लंबे समय से जमे 5 अपर आयुक्त का ट्रांसफर, देखिए कौन कहां भेजे गए | CG Transfer List: Transfer of 5 Additional Commissioners stuck for a long time, see who was sent where | Patrika News
रायपुर

CG Transfer List: लंबे समय से जमे 5 अपर आयुक्त का ट्रांसफर, देखिए कौन कहां भेजे गए

CG Transfer List: साय सरकार अब विभागों में लंबे समय से जमे अधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर रहे है। वित्त विभाग के बाद अब गृह निर्माण मंडल के अफसरों का ट्रांसफर किया है..

रायपुरMar 27, 2025 / 03:01 pm

चंदू निर्मलकर

CG transfer list
CG Transfer List: छत्तीसगढ़ बीते कुछ दिनों से लगातार अफसरों के तबादले हो रहे हैं। हाल ही में वित्त विभाग के 16 अफसरों का तबादला के साथ प्रमोशन देने के बाद अब गृह निर्माण मंडल के अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है। सूची में पांच अपर आयुक्त का तबादला आदेश जारी हुआ है। इससे पहले आज ही रायपुर में SI-ASI समेत 121 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है।

संबंधित खबरें

CG Transfer List: इन अफसरों को हुआ तबादला

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल ने प्रशासनिक सुविधा के तहत लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों का तबादला किया है। यह तबादला आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के आदेश पर जारी हुआ है। जिन पांच आयुक्त के तबादले हुए है उनमें से एचके जोशी, अजीत सिंह पटेल, एमडी पनारिया, एसके भगत, एचके वर्मा के नाम शामिल है।

Hindi News / Raipur / CG Transfer List: लंबे समय से जमे 5 अपर आयुक्त का ट्रांसफर, देखिए कौन कहां भेजे गए

ट्रेंडिंग वीडियो