scriptCG Weather Alert: मौसम विभाग पर बड़ा अपडेट! रायपुर समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी | CG Weather Alert: Heavy rain alert issued in these 12 districts | Patrika News
रायपुर

CG Weather Alert: मौसम विभाग पर बड़ा अपडेट! रायपुर समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

CG Weather Alert: मौसम विभाग रायपुर के द्वारा जानकारी दी गई कि वेस्‍टर्न डिस्‍टर्वेंस और द्रोणिका तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

रायपुरMar 21, 2025 / 06:57 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Weather Alert: मौसम विभाग पर बड़ा अपडेट! रायपुर समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। भीषण गर्मी के बीच मौसम में हुए बदलाव ने लोगों को राहत दी है। मौसम विभाग ने अचानक हुई बारिश को देखते हुए प्रदेश में के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को भीषण गर्मी के बीच एक सुकून भरी राहत दे दी है।

CG Weather Alert: इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 12 जिले- रायपुर, दुर्ग, महासमुंद, राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जशपुर, कांकेर, बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर के कुछ स्थानों में बारिश हो सकती है। (CG Weather Alert) इसके साथ ही तेज-आंधी, गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। साथ ही अलर्ट जोन जारी किए गए हैं। जशपुर में रेड अलर्ट, उत्तर छत्तीसगढ़ के ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: 10 जून को छत्तीसगढ़ पहुंचेगा मानसून, इससे पहले असामना से बरसेगी आग, तपेगा नौतपा

CG Weather Alert: मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 घंटे में बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, दुर्ग, महासमुंद, रायपुर और राजनांदगांव में सतही हवा, गरज-चमक और बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है।कांकेर में अगले तीन दिनों में ओलावृष्टि, सतही हवा और बारिश के साथ भयंकर तूफान का रेड अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा बलरामपुर, कोरबा, सरगुजा और सूरजपुर में अगले तीन घंटों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

Hindi News / Raipur / CG Weather Alert: मौसम विभाग पर बड़ा अपडेट! रायपुर समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो