scriptCG Weather Update: दशक में सबसे गर्म गुजर रहे रात और दिन, दिन में पारा 35 डिग्री पार.. | CG Weather Update: The hottest nights and days in a decade, mercury | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: दशक में सबसे गर्म गुजर रहे रात और दिन, दिन में पारा 35 डिग्री पार..

CG Weather Update: रायपुर में दशक में फरवरी का पहला सप्ताह सबसे गर्म गुजर रहा है। न केवल दिन गर्म है, बल्कि रात भी काफी गर्म हो गई है।

रायपुरFeb 06, 2025 / 10:11 am

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: दशक में सबसे गर्म गुजर रहे रात और दिन, दिन में पारा 35 डिग्री पार..
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दशक में फरवरी का पहला सप्ताह सबसे गर्म गुजर रहा है। न केवल दिन गर्म है, बल्कि रात भी काफी गर्म हो गई है। बुधवार को राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर गया। वहीं, रात का तापमान 20 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। दिन व रात का तापमान सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा है। गुरुवार को भी तापमान ऐसा ही रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: बादल छंटेंगे फिर लौटेगी ठंड, 5 डिग्री तक गिरेगा पारा

CG Weather Update: चिलचिलाती गर्मी..

उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में जरूर न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक गिर सकता है। दिन काफी गर्म रहेगा और रातें ठंडीं, ऐसा मौसम अगले तीन दिनों तक रहने वाला है। बुधवार को बालोद सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहां पारा 35.6 डिग्री पर रहा। वहीं, बलरामपुर सबसे ठंडा रहा। वहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रेकॉर्ड किया गया। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान सामान्य से साढ़े 6 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है।
वहीं, रात का तापमान साढ़े 5 डिग्री तक ज्यादा चल रहा है। यानी प्रदेश में दिन व रात गर्म है। गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। मौसम शुष्क रहेगा। बाकी इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा। आसमान साफ रहेगा।

Hindi News / Raipur / CG Weather Update: दशक में सबसे गर्म गुजर रहे रात और दिन, दिन में पारा 35 डिग्री पार..

ट्रेंडिंग वीडियो