CGMSC Scam: 660 करोड़ के सीजीेएमएससी घोटाला
इस दौरान विशेष न्यायाधीश की अदालत में
EOW के लोक अभियोजक ने बताया कि इस प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए एक दिन की न्यायिक रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार करते हुए जेल रिमांड का आदेश जारी किया। बता दें कि 660 करोड़ के
सीजीेएमएससी घोटाले में 5 अफसर सहित एक निजी फर्म (दवा कंपनी) के संचालक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
विशेष न्यायाधीश का आदेश
प्रदेश में हुए 2161 करोड़ के
शराब घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री एवं सुकमा के विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को 9 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। विशेष न्यायाधीश की अदालत में शुक्रवार को न्यायिक रिमांड पर सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस समय प्रकरण की जांच चल रही है। इसे देखते हुए 14 दिन की रिमांड को बढ़ाने का अनुरोध किया। इसे विशेष न्यायाधीश ने स्वीकार कर जेल रिमांड आदेश जारी किया।