scriptCG Weather: रायपुर समेत कई जगहों पर बारिश के आसार, कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले | Chances of rain in many places including Raipur | Patrika News
रायपुर

CG Weather: रायपुर समेत कई जगहों पर बारिश के आसार, कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

CG Weather: जशपुर में तेज बारिश और कोंडागांव में ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बदली और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग की ओर से रायपुर में 14 अप्रैल के मौसम के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है।

रायपुरApr 14, 2025 / 09:09 am

Love Sonkar

CG Weather: रायपुर समेत कई जगहों पर बारिश के आसार, कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
Raipur Weather: मौसम ने रविवार शाम को अचानक करवट ली। आसमान में घने बादल छा गए। इससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। इससे पहले सुबह से तीखी धूप रही। दोपहर को गर्म हवा भी चलने लगी थी। इससे तेज गर्मी महसूस होने लगी थी। शाम होते-होते बादल छाने लगे। इससे तापमान कमी आ गई । रायपुर का अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री रहा। कवर्धा जिले के ग्रामीण इलाकें में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
यह भी पढ़ें: Weather Update: शिमला-मनाली नहीं ये है छत्तीसगढ़, तेज बारिश के बीच जमकर गिरे ओले… देखें Video

वहीं जशपुर में तेज बारिश और कोंडागांव में ओले गिरे। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बदली और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है। मौसम विभाग की ओर से रायपुर में 14 अप्रैल के मौसम के लिए पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके तहत आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा गरज-चमक के साथ-साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सीयस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सीयस रहेगा।
कवर्धा : झमाझम बारिश के साथ ओलावृष्टि

जिले में बीते एक सप्ताह से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रविवार की देर शाम वनांचल क्षेत्र के कई गांवों में झमाझम बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है। खासकर पंडरिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले वनांचल के कुकदूर, कुई, नेऊर, भाकूर, भेलकी सहित आसपास जमकर बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई है। इससे फसलों को काफी नुकसान का अनुमान है। खड़ी फसलों के खराब होने की चिंता किसानों को सता रही है। प्याज, टमाटर जैसे फसलों के लिए ओलावृष्टि काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कहां कितना रहा तापमान

स्थान अधिकतम न्यूनतम

माना 39.9 23.8

बिलासपुर 38.0 24.7

पेण्ड्रारोड 35.0 23.4

अंबिकापुर 33.9 21.6

जगदलपुर 37.3 22.0

Hindi News / Raipur / CG Weather: रायपुर समेत कई जगहों पर बारिश के आसार, कई इलाकों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले

ट्रेंडिंग वीडियो