scriptChhattisgarh की कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात, इन शहरों में बनेंगे हॉस्टल, केंद्र ने मंजूर किए 202 करोड़ रुपए | Chhattisgarh: A big gift to working women, hostels will be built in cities | Patrika News
रायपुर

Chhattisgarh की कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात, इन शहरों में बनेंगे हॉस्टल, केंद्र ने मंजूर किए 202 करोड़ रुपए

Chhattisgarh: केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता योजना के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में छह कामकाजी महिला छात्रावासों के लिए 202 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं…

रायपुरFeb 26, 2025 / 01:35 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh, Woman hostal
Chhattisgarh: प्रदेश के दो सबसे बड़े शहरों रायपुर और बिलासपुर में कामकाजी महिलाओं की सुरक्षित एवं सस्ते आवास की बड़ी जरूरत जल्द पूरी होगी। केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने राज्यों के लिए विशेष पूंजीगत सहायता योजना के अंतर्गत रायपुर, बिलासपुर और नया रायपुर में छह कामकाजी महिला छात्रावासों के लिए 202 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।

संबंधित खबरें

इस राशि से रायपुर नगर निगम द्वारा तेलीबांधा और टाटीबंध में 250-250 सीटर तथा भैंसथान में 223 सीटर महिला छात्रावास बनाए जाएंगे। वहीं, बिलासपुर के तिफरा और सिरगिट्टी में सीएसआईडीसी द्वारा 224-224 सीटर छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण नया रायपुर में एक हजार सीटर छात्रावास बनाएगा।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh को बड़ी सौगात: रतनपुर से भाटापारा तक 135 किमी लंबा नेशनल हाईवे की मिली मंजूर

Chhattisgarh: केंद्र का माना आभार

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शहरों में कामकाजी महिलाओं के सुरक्षित एवं सस्ते आवास के लिए राशि मुहैया कराने भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। उपमुयमंत्री अरुण साव ने कहा, सुशासन के साथ-साथ महिला सशक्तीकरण तथा प्रधानमंत्री मोदी के विजन ‘विकसित भारत-2047’ के लक्ष्य को हासिल करने राज्य शासन ने वर्किंग वूमन हॉस्टल बनाने के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किया था।
उन्होंने इसकी मंजूरी मिलने पर राज्य की महिलाओं की ओर से भारत सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा, छात्रावासों के निर्माण से तीनों शहरों में कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित आवास मिलेगा।

कहां कितनी लागत से निर्माण

नया रायपुर में एक हजार सीटर महिला छात्रावास के लिए 103 करोड़ 22 लाख रुपए, रायपुर के टाटीबंध और तेलीबांधा में 250-250 सीटर छात्रावास के लिए क्रमश: 15 करोड़ 10 लाख रुपए और 15 करोड़ पांच लाख रुपए मंजूर किए हैं। रायपुर के ही भैंसथान में 223 सीटर छात्रावास के लिए 17 करोड़ 23 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। भारत सरकार द्वारा बिलासपुर के तिफरा और सिरगिट्टी में 224-224 सीटर छात्रावास के लिए क्रमश: 26 करोड़ 15 लाख रुपए और 25 करोड़ 25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

Hindi News / Raipur / Chhattisgarh की कामकाजी महिलाओं को बड़ी सौगात, इन शहरों में बनेंगे हॉस्टल, केंद्र ने मंजूर किए 202 करोड़ रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो