CG News: बालिका गृह में 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री साय ने बालिका गृह में बच्चियों के संग केक काटा, उनके साथ समय बिताया और उनकी मासूम हंसी और बातों को आत्मीयता से सुना। इस दौरान बच्चियों ने अपनी छोटी-छोटी इच्छाएं उनके सामने रखीं, जिनमें एक साउंड बॉक्स की मांग भी थी। मुख्यमंत्री ने इसे तत्काल पूरा करते हुए बालिका गृह को यह उपहार भेंट किया। इसके अलावा, उन्होंने बालिका गृह में कम्प्यूटर, वॉटर कूलर एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की, जिससे यहां रह रही बच्चियों की शिक्षा में कोई असुविधा न हो। बता दें कि
बालिका गृह में फिलहाल 57 बच्चियां रह रही हैं, जहां महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उन्हें निशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
सीएम साय ने बड़े धैर्य से सभी के साथ फोटो खिंचवाए
मुख्यमंत्री साय शनिवार को अपने जन्मदिन पर सुबह से ढेरों कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। शाम को मुख्यमंत्री आवास पर सादगीभरा मिलन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें कलाकारों के रामनामी भजनों की बीच प्रदेशभर से सैकडों की संख्या में संस्था-संगठनों के पदाधिकारी, मंत्री-विधायक, सामाजिक, राजनीतिक और गैर राजनीति हस्तियों के अलावा सामान्यजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह आदि देने वालों की कतार घंटों लग रहीं। इस दौरान वहीं बने मंच पर सीएम ने पूरे समय खड़े होकर मुस्कुराहट के साथ सभी का अभिवादन स्वीकारा। इस दौरान मंच पर सीएम के साथ फोटो खींचवाने और सेल्फी लेने वालों की होड़ लगी थी। सीएम साय ने बड़े धैर्य से सभी के साथ फोटो खिंचवाए।
स्कूली जीवन की यादें की साझा
CG News: मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर अपने स्कूली जीवन की यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि उनके गांव का प्राथमिक स्कूल खपरेल वाला था, और बारिश के दिनों में पानी टपकता था। उन्होंने बच्चियों को बताया कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें एक बेहतर छात्रावास और पढ़ाई के लिए अच्छा वातावरण मिला है। उन्होंने बच्चियों को लगन और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी और समझाया कि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है। मुख्यमंत्री साय ने देश-दुनिया के महान व्यक्तित्वों के जीवन संघर्षों का उदाहरण देते हुए कहा, संघर्षों से घबराने के बजाए, उन्हें अपनी ताकत बनाना चाहिए। उन्होंने बच्चियों को विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव सहायता देगी।