scriptCM साय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का हमला बोल, कहा- नक्सलियों का पत्र असली है या नहीं, सरकार बताए.. | Congress president Baij attacked CM Sai, said- Naxalites | Patrika News
रायपुर

CM साय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का हमला बोल, कहा- नक्सलियों का पत्र असली है या नहीं, सरकार बताए..

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने फिर से साय सरकार पर सियासी हमला बोला है। कहीं झूठी वाहवाही लेने के लिए सरकार ने ही तो पत्र प्रचारित नहीं करवाया है।

रायपुरApr 20, 2025 / 12:09 pm

Shradha Jaiswal

CM साय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का हमला बोल, कहा- नक्सलियों का पत्र असली है या नहीं, सरकार बताए..
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने फिर से साय सरकार पर सियासी हमला बोला है। शनिवार को बैज ने विभिन्न विषयों पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, नक्सलियों को शांति वार्ता प्रस्ताव का पत्र सही है या नहीं, गृह मंत्री को स्पष्ट करना चाहिए। अभी तक चार-पांच पत्र मीडिया के माध्यम से सामने आए, लेकिन सरकार की तरफ से इस मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं आई। कहीं झूठी वाहवाही लेने के लिए सरकार ने ही तो पत्र प्रचारित नहीं करवाया है।
यह भी पढ़ें
 

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में सड़कों के डामरीकरण का किया भूमिपूजन

CG News: 21 को होगा सीएम हाउस का घेराव

प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर मुख्यमंत्री निवास के घेराव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दीपक बैज ने कहा, प्रदेश में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों की चिंता को लेकर प्रदेश की गूंगी, बहरी सरकार को जगाने कांग्रेस 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी। प्रदेश भर के कांग्रेस जन राजधानी में एकत्रित होकर बढ़ते अपराधों के प्रति चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे।

3100 में खरीदा 1400 में क्यों बेच रही सरकार

बैज ने कहा, अब डबल इंजन की सरकार की हकीकत सामने आ रही है। केंद्र सरकार राज्य का पूरा चावल नहीं खरीद रही है। राज्य सरकार को किसानों से खरीदे धान को खुले बाजार में बेचना पड़ रहा है। इस वर्ष राज्य सरकार ने 154 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर किया है।
केंद्र की मोदी सरकार पूरे 154 लाख मीट्रिक टन से बनाए गए चावल को सेंट्रल पुल में नहीं खरीद रही है। अब राज्य सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदे गए धान को खुले बाजार में 1400 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल में बेचेगी जिससे राज्य के खजाने का 6000 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान होगा। यह है भाजपा के डबल इंजन की सरकार का नुकसान।

युवाओं के साथ अन्याय कर रही सरकार

बैज ने कहा, कांग्रेस की सरकार के समय सभी प्रतियोगी परीक्षाओं को नि:शुल्क कर दिया गया था। साय सरकार अब छात्रों से भर्ती के फार्म भरने पर शुल्क लेगी यह अन्याय है। जो छात्र इंटरव्यू में पहुंचेगा उन्हीं की फीस वापस होगी। गरीब छात्र कहां से फीस के पैसे लाएंगे? ऐसे में एससी, एसटी छात्र ग्रामीण फार्म तो फार्म भरने से डरेंगे।

Hindi News / Raipur / CM साय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज का हमला बोल, कहा- नक्सलियों का पत्र असली है या नहीं, सरकार बताए..

ट्रेंडिंग वीडियो