scriptCrime News: 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी वारदात! दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदा, महिला को बंधक बनाकर 8 लाख रुपए की लूट | Crime News: man was stabbed, a woman was held hostage and Rs 8 lakh was looted | Patrika News
रायपुर

Crime News: 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी वारदात! दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदा, महिला को बंधक बनाकर 8 लाख रुपए की लूट

Crime News: राजधानी रायपुर में लगातार चाकूबाजी और लूट के वारदात बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में दो बड़े आपराधिक मामले सामने आए हैं, जहां एक युवक को चाकू से हमला किया गया तो दूसरी तरफ महिला को बंधक बनाकर लूटा गया।

रायपुरFeb 26, 2025 / 10:26 am

Laxmi Vishwakarma

Crime News: 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी वारदात! दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदा, महिला को बंधक बनाकर 8 लाख रुपए की लूट
Crime News: राजधानी रायपुर में 24 घंटे के भीतर दो बड़ी आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। मंगलवार की सुबह खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी इलाके में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, गुढ़ियारी इलाके में बदमाशों ने एक महिला को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

Crime News: पुरानी रंजिश के चलते चाकूबाजी

शहर में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत है। खमतराई और गुढ़ियारी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों मामलों की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

महिला को बंधक बनाकर 8 लाख की लूट

दूसरी घटना गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के सुखराम नगर में सोमवार दोपहर करीब ढाई से तीन बजे के बीच हुई। दो नकाबपोश बदमाश टिकेश्वरी चौहान के घर में जबरन घुस गए। उस समय महिला घर में अकेली थी। बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे डराया और हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद अलमारी की चाबी लेकर लॉकर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब 8 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने किसी तरह खुद को मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी। गुढ़ियारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: प्रदर्शन के बाद हरकत में आई पुलिस, श्रमिक नेता पर जानलेवा हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार…

युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला

Crime News: खमतराई थाना क्षेत्र के भनपुरी स्थित रामेश्वर नगर में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे चाकूबाजी की घटना हुई। संजय चंद्राकर नाम का युवक अपने घर की ओर जा रहा था, तभी पुरानी रंजिश के कारण अरविंद वर्मा नामक बदमाश ने उसे रास्ते में रोक लिया और चाकू से हमला कर दिया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हमले के दौरान युवक चीखता रहा, जिसे सुनकर आसपास के घरों से महिलाएं बाहर निकलीं।
Crime News
उन्होंने बीच-बचाव कर हमलावर को रोका, जिससे संजय की जान बच पाई। इसके बावजूद आरोपी लगातार चाकू से हमला करने की कोशिश करता रहा। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी अरविंद वर्मा उर्फ लल्ला भनपुरी इलाके का हिस्ट्रीशीटर है। घटना के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Raipur / Crime News: 24 घंटे के अंदर 2 बड़ी वारदात! दिनदहाड़े युवक को चाकू से गोदा, महिला को बंधक बनाकर 8 लाख रुपए की लूट

ट्रेंडिंग वीडियो