scriptDA Hike: बड़ी खुशखबरी! श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें जारी, अब खाते में आएगी इतनी राशि | DA Hike: Minimum wage and variable dearness allowance rates released for workers | Patrika News
रायपुर

DA Hike: बड़ी खुशखबरी! श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें जारी, अब खाते में आएगी इतनी राशि

श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन अलरमेल मंगई डी. द्वारा विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत् श्रमिकों के लिये 01 अप्रैल 2025 से परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता निर्धारित की गई है।

रायपुरApr 02, 2025 / 10:24 am

Khyati Parihar

DA Hike: बड़ी खुशखबरी! श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें जारी, अब खाते में आएगी इतनी राशि

DA Hike

DA Hike: प्रदेश के श्रमायुक्त ने विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत् श्रमिकों के लिए 1 अप्रैल 2025 से परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता निर्धारित की गई है। लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जुलाई 2024 से दिसम्बर 2024 के मध्य 11.40 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई। इसके हिसाब से प्रति बिन्दु 20 रुपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 228 रुपए की वृद्धि की गई।
कृषि नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिएलेबर व्यूरो शिमला से प्राप्त सूचकांक में 43 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5 रुपए प्रति बिन्दु के मान से 215 रुपए प्रतिमाह परिवर्तशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.88 रुपए प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई।
यह भी पढ़ें

DA Hike: पेंशनर्स का DA बढ़ा… रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 और 9 फीसदी की बढोत्तरी, इस दिन से मिलेगा लाभ

श्रम विभाग की वेबसाईट

उक्त प्रभावशील न्यूनतम वेतन की दरें छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग की वेबसाईट https://www.shramevjayate.cg.gov.in/ पर भी उपलब्ध है तथा इससे संबंधित पुस्तिका श्रमायुक्त कार्यालय, इन्द्रावती भवन, खण्ड-तीन, द्वितीय-तल, नवा रायपुर, अटल नगर से भी प्राप्त की जा सकती है।

Hindi News / Raipur / DA Hike: बड़ी खुशखबरी! श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन एवं परिवर्तनशील महंगाई भत्ते की दरें जारी, अब खाते में आएगी इतनी राशि

ट्रेंडिंग वीडियो