scriptदीपक बैज ने BJP पर निशाना साधा, कहा- बस्तर की खदानों को मित्रों को सौंप रही डबल इंजन की सरकार | Deepak Baij targeted BJP double engine government is handing Bastar | Patrika News
रायपुर

दीपक बैज ने BJP पर निशाना साधा, कहा- बस्तर की खदानों को मित्रों को सौंप रही डबल इंजन की सरकार

CG News: रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा, बस्तर के संसाधनों पर भाजपा सरकार की बुरी नजर है।

रायपुरMay 16, 2025 / 11:54 am

Shradha Jaiswal

दीपक बैज ने BJP पर निशाना साधा, कहा- बस्तर की खदानों को मित्रों को सौंप रही डबल इंजन की सरकार
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर फिर से निशाना साधा है। उन्होंने कहा, बस्तर के संसाधनों पर भाजपा सरकार की बुरी नजर है। साय सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक बार फिर कॉरपोरेट घरानों का चरागाह बना दिया है।
यह भी पढ़ें: CG News: बस्तर का ये खूबसूरत दृश्य हर कोई चाहता है कैमरे में कैद करना

CG News: दीपक बैज ने कहा…

बस्तर की चार बड़ी लौह अयस्क खदानें निजी पूंजीपतियों को इसमें से 2 खदानें बैलाडीला 1ए और बैलाडीला 1बी की खदान आर्सेलर मित्तल को 50 साल के लिए लीज पर दे दिया। बैलाडीला 1सी खदान रूंगटा स्टील को 50 सालों के लिए दिया गया। कांकेर जिले के हाहालादी खदान सागर स्टोन को 50 साल के लिए दे दिया गया है। यह शुरुआत है, इसके बाद बस्तर के सभी बहुमूल्य खनिज संपदा को अडानी को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
अडानी के लिए बस्तर में रेड कारपेट बिछाया जा रहा। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार बस्तर में खनन आधारित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्थापित करने के बजाय, बहुमूल्य खनिज संसाधन औने-पौने दाम पर पूंजीपतियों को लुटा रही है। विगत दिनों केंद्रीय इस्पात मंत्री छत्तीसगढ़ आए थे, तमाम विरोध के बावजूद भारत सरकार का सरकारी उपक्रम फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड भिलाई स्थित यूनिट को मात्र 320 करोड़ में बेच दिया, जो कभी घाटे में नहीं रही, बल्कि लगभग 100 करोड़ प्रति वर्ष का मुनाफा कमा रहा थी।

Hindi News / Raipur / दीपक बैज ने BJP पर निशाना साधा, कहा- बस्तर की खदानों को मित्रों को सौंप रही डबल इंजन की सरकार

ट्रेंडिंग वीडियो