scriptCG Medical College: डीन से दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर का जवाब- मैंने बदतमीजी नहीं की… | The doctor who misbehaved with the dean replied- I did not misbehave... | Patrika News
रायपुर

CG Medical College: डीन से दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर का जवाब- मैंने बदतमीजी नहीं की…

CG Medical College: बदतमीजी से आहत डीन ने जैन को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी।

रायपुरMay 16, 2025 / 12:56 pm

Shradha Jaiswal

CG Medical College: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डीन डॉ. विवेक चौधरी के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पीएसएम के संविदा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश जैन ने नोटिस के जवाब में कहा है कि उन्होंने कोई बदतमीजी नहीं की। वे डीन का समान करते हैं।
दरअसल, बदतमीजी से आहत डीन ने जैन को नोटिस भेजकर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा था। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई थी।
यह भी पढ़ें

CG Medical College: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को अब करना होगा ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी छुट्टी

CG Medical College: नेहरू मेडिकल कॉलेज का मामला

डॉ. जैन का जवाब डीन कार्यालय को मिल गया है। मामला 30 अप्रैल का है। नोटिस के अनुसार, संविदा डॉक्टर ने बिना अनुमति के डीन कक्ष में गए। तब वहां कई फैकल्टी व अन्य स्टाफ भी मौजूद थे। तब डॉक्टर ने डीन से दुर्व्यवहार किया और अनर्गल आरोप लगाए। डीन द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद निरंतर दुर्व्यवहार किया गया।
नोटिस में कहा गया है कि यह डॉ. जैन की हठधर्मिता, अनुशासनहीनता व अवज्ञा को परिलक्षित करता है। यही नहीं, संस्था प्रमुख के प्रति असमान की भावना को भी प्रकट करता है। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि पीएसएम विभाग में प्रोफेसर का पद खाली है, इसलिए वे इस पद पर ज्वॉइन करने के इच्छुक हैं। नामित प्रोफेसर के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों का फोन आने की जानकारी भी मिली है, हालांकि इस पर डीन ने कह दिया है कि वे उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है।

Hindi News / Raipur / CG Medical College: डीन से दुर्व्यवहार करने वाले डॉक्टर का जवाब- मैंने बदतमीजी नहीं की…

ट्रेंडिंग वीडियो