scriptBaloda Bazar violence: बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने की मांग, CM हाउस घेरने निकली भीम आर्मी को पुलिस ने रोका | Demand to release the youth arrested in Baloda Bazar violence | Patrika News
रायपुर

Baloda Bazar violence: बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने की मांग, CM हाउस घेरने निकली भीम आर्मी को पुलिस ने रोका

Baloda Bazar violence: बलौदाबाजार कलेक्टोरेट ऑफिस में आगजनी के बाद पुलिस ने सतनामी समाज से जुड़े कई युवाओं को गिरफ्तार किया है। जिन्हें अब रिहा करने की मांग की जा रही है।

रायपुरFeb 21, 2025 / 11:55 am

Laxmi Vishwakarma

Baloda Bazar violence: बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने की मांग, CM हाउस घेरने निकली भीम आर्मी को पुलिस ने रोका
Baloda Bazar violence: बलौदाबाजार हिंसा में निर्दोषों की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इंडोर स्टेडियम के पास एकत्र हुए। इसके बाद सीएम हाउस का घेराव करने निकले। पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। इसके बाद प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।

Baloda Bazar violence: भीम आर्मी ने भी प्रदर्शन किया

उल्लेखनीय है कि बलौदाबाजार कलेक्टोरेट ऑफिस में आगजनी के बाद पुलिस ने सतनामी समाज से जुड़े कई युवाओं को गिरफ्तार किया है। इनमें से कई लोग हिंसा में शामिल नहीं थे। इसके बावजूद उन्हें जेल भेज दिया गया है। इसको लेकर समाज वाले लगातार उन्हें छोड़ने की मांग कर रहे हैं। इसी के समर्थन में भीम आर्मी ने भी प्रदर्शन किया है।
यह भी पढ़ें

Baloda Bazar Violence: जैतखाम में तोड़फोड़, सतनामी समाज भड़का, 300 गाड़ियों को फूंका! कई पुलिसकर्मी घायल

6 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे विधायक

Baloda Bazar violence: बता दें कि भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को जमानत मिल गई है। देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। बलौदाबाजार हिंसा के मामले में विधायक पिछले 6 महीने से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे। दरअसल, बुधवार को देवेंद्र यादव का जन्मदिन था। जन्मदिन के दूसरे ही दिन देवेंद्र यादव को बड़ी खुशखबरी मिली है। विधायक के जन्मदिन के मौके पर भिलाई के सुपेला चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुंदरकांड का पाठ किया और देवेंद्र यादव की रिहाई की कामना की थी।

Hindi News / Raipur / Baloda Bazar violence: बलौदाबाजार हिंसा में गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने की मांग, CM हाउस घेरने निकली भीम आर्मी को पुलिस ने रोका

ट्रेंडिंग वीडियो