CG News: शिक्षा केवल डिग्री पाने का माध्यम नहीं…
सीएम ने कहा, बीते वर्षों में राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। जहां पहले प्रदेश में केवल एक मेडिकल कॉलेज था, आज वहां 15 से अधिक
मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं। साथ ही, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम और एस जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान भी राज्य में कार्यरत हैं। गांव-गांव में स्कूल खोले गए हैं और बच्चों की आवश्यकताओं के अनुरूप महाविद्यालयों की स्थापना की गई है।
डेढ़ साल की उम्र में याद किया हनुमान चालीसा
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में निरंतर अग्रसर है। इसी संकल्प को लेकर हम विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में भी तेज गति से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम को रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक धरमलाल कौशिक ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएसवाय के प्रेसिडेंट डॉ. एसके मिश्रा, सलाहकार महेंद्र गुप्ता, सीईओ शुभ्रा शुक्ला, सहित अनेक प्रबुद्धजन, शिक्षाविद्, गणमान्य अतिथि और स्कूलों के विद्यार्थी मौजूद थे।
रायगढ़ को पहला और रायपुर को दूसरा पुरस्कार
प्रतिभा समान योजना नीति आयोग से संबद्ध योजना है। इसका क्रियान्वयन सभी राज्यों में होता है। पिछले वर्ष योजना क्रियान्वयन में पूरे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिला प्रथम और रायपुर जिला द्वितीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दोनों जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को समानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नैतिक्य मिश्रा को समानित किया। मिश्रा को डेढ़ साल की उम्र से हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक व शिव तांडव मुखाग्र है। उन्हें विशिष्ट पुरस्कार से समानित किया। सीएम ने राज सैनी को भी समानित किया। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री व
मुख्यमंत्रियों की चित्रकारी बनाकर उन्हें भेंट की है। उन्होंने कई विशिष्ठ पुरस्कारों से भी समानित किया गया। कार्यक्रम में पीएमवाय के तहत पुलकित केसरिया, रोशन देवांगन, सृजन भीमसेरा, श्रीराम पांडे, नितिन राजवाड़े को भी अलग से समानित किया।