यह भी पढ़ें:
Bhilai Crime News: दोस्त दोस्त ना रहा! रिटायर्ड शिक्षक से 1 लाख रुपए की ठगी, मौत के बाद भी पत्नी को नहीं लौटाया पैसा, केस दर्ज पोता बहु ने ही गोरसी में आग ज्यादा जलाने के लिए मिट्टी तेल डाली थी। इससे आग भभक कर बुजुर्ग महिला के कपड़े में लग गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गई और उनकी मौत हो गई थी।
उपचार के दौरान मौत
पुलिस के मुताबिक गोकुल नगर शिव मंदिर के पास 78 वर्षीय जानकी बाई वर्मा अपने परिवार के साथ रहती थी। शाम को घर में उनके पोते के पत्नी मीना अपने छोटे बच्चे की सिंकाई करने के लिए गोरसी जलाई थी। उसी में सभी लोग आग भी ताप रहे थे। गोरसी में आग ज्यादा जलाने के लिए मीना ने मिट्टी तेल डाला। इससे आग तेजी से भभक गई। आग मीना और जानकी के साड़ी में लग गई। इससे जानकारी बुरी तरह झुलस गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मीना के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।