scriptCG Crime: आधी रात शराब दुकान में चोर ने मचाया उत्पात, पार किया 26 नग देशी, पुलिस ने पकड़ा | heft in liquor shop, accused arrested | Patrika News
रायपुर

CG Crime: आधी रात शराब दुकान में चोर ने मचाया उत्पात, पार किया 26 नग देशी, पुलिस ने पकड़ा

CG Crime: रात में दुकान बंद होने पर ताला लगा कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह 7 बजे फोन से सूचना मिली कर कि दुकान के अंदर शराब का कार्टून खाली है एवं सब अस्त-व्यस्त पड़ा है।

रायपुरApr 02, 2025 / 03:03 pm

Love Sonkar

CG Crime: शराब दुकान में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: शराब दुकान का ताला तोड़ 26 नग देसी मसाला शराब चोरी के मामले में सिमगा पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया।
यह भी पढ़ें: CG Dhan Kharidi: धान खरीदी केंद्र में बड़ी लापरवाही! किसानों से लगभग 15 लाख रुपए की धान चोरी…

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को को शासकीय देसी शराब दुकान सिमगा के सुपरवाइजर विकास यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रतिदिन की तरह 31 मार्च को रात में दुकान बंद होने पर ताला लगा कर घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह 7 बजे फोन से सूचना मिली कर कि दुकान के अंदर शराब का कार्टून खाली है एवं सब अस्त-व्यस्त पड़ा है। शराब दुकान अंदर जाकर देखा तो दुकान से 26 नग देशी मदिरा मसाला कीमती 2860 को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिमगा पुलिस ने में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट के 06 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपी लकेश्वर ध्रुव (20), निवासी ग्राम ओटगन थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

Hindi News / Raipur / CG Crime: आधी रात शराब दुकान में चोर ने मचाया उत्पात, पार किया 26 नग देशी, पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो