scriptछत्तीसगढ़ की संजू का इंडिया टीम में चयन, एशियन चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व | India Team: Chhattisgarh Sanju selected in India team | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ की संजू का इंडिया टीम में चयन, एशियन चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

India Team: हॉकी समेत अन्य खेलों में छत्तीसगढ़ की बेटियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। अब एक और बेटी ने इंडिया टीम में जगह बनाई है। संजू देवी का चयन भारतीय टीम में हुआ है…

रायपुरMar 01, 2025 / 01:28 pm

चंदू निर्मलकर

Indian team, Chhattisgarh sanju
India Team: छत्तीसगढ़ की एक और बेटी ने इंडिया टीम में जगह बनाई है। जी-तोड़ मेहनत और लगन से संजू देवी का भारतीय महिला कबड्डी टीम में चयन हुआ है। इस चयन के बाद अब संजू तेहरान (ईरान) में होने वाले एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

India Team: संजू देवी छत्तीसगढ़ की पहली महिला खिलाड़ी

6वीं एशियन महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला खिलाड़ी संजू देवी भी खेलती नजर आएंगी। क्योंकि, एशियन चैंपियनशिप के लिए चयनित भारतीय टीम में संजू देवी ने जगह बनाने की कामयाबी हासिल की है। संजू देवी का भारतीय टीम में चयन उनके इंडिया कैंप में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
यह भी पढ़ें

India Team: छत्तीसगढ़ की 2 बेटियों का इंडिया टीम में चयन, लिस्ट में नाम देखकर मां हुई भावुक

भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

इससे पहले नेशनल चैंपियनशिप में किए गए प्रदर्शन के आधार संजू का चयन इंडिया कैंप में किया गया था। अब संजू 4 से 9 मार्च तक तेहरान (ईरान) में आयोजित होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। संजू बिलासपुर के बहतराई में संचालित महिला आवासीय कबड्डी अकादमी की खिलाड़ी हैं। वे प्रशिक्षण दिल कुमार राठौर की निगरानी में प्रशिक्षण हासिल कर रही है। भारतीय टीम में चयन होने पर खेल सचिव और संचालक ने बधाई दी है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ की संजू का इंडिया टीम में चयन, एशियन चैंपियनशिप में भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

ट्रेंडिंग वीडियो