JEE Main 2025 Result: पढ़ाई की कोई खास टाइमिंग फिक्स नहीं थी
इस फील्ड में आने की प्रेरणा उन्हीं से मिली। पापा जयप्रकाश अग्रवाल बिजनेसमैन हैं और मम्मी कविता अग्रवाल हाउस वाइफ। मैंने कोटा में रहकर जेईई की तैयारी की। परीक्षा के दो महीने पहले हमारा सिलेबस खत्म हो चुका था। उन दिनों मैं रोजाना 10 घंटे पढ़ाई करता था। हालांकि मैंने पढ़ाई की कोई खास टाइमिंग फिक्स नहीं की थी। कभी अलसुबह तो कभी देर रात। मैं जिस भी टॉपिक को पढ़ता था, पूरे डेडिकेशन के साथ। मेरी रुचि क्रिकेट और चेस में है। म्यूजिक भी सुनता हूं।
ऐसे रही स्ट्रैटेजी
मैथ्स: शुरुआत में ही कॉन्सेप्ट पर ध्यान दिया। बेस क्लियर था इसलिए ज्यादा दिक्कत नहीं आई। केमेस्ट्री: इसके लिए मैंने एनसीईआरटी पर फोकस किया था। फिजिक्स: कोचिंग के मॉड्यूल के हिसाब से तैयारी की
जूनियर्स के लिए मैसेज
JEE Main 2025 Result: मेरा किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म पर एकाउंट नहीं है। मुझे लगता है कि
मोबाइल सबसे बड़ा डिस्ट्रक्शन है, अगर आप उसका मिसयूज करें। मैंने मोबाइल यूज किया लेकिन वाट्सऐप पर सिलेबस से जुड़ी इन्फॉर्मेशन और कोचिंग ऐप के लिए।
मूल मंत्र: एक बार मटेरियल को समझ लें, डिस्ट्रक्शंस से बचें।